अपडेटेड 9 March 2025 at 11:17 IST

Holi Makeup Tips: होली पार्टी के लिए इन टिप्स के साथ करें मेकअप, पूरा दिन बरकरार रहेगी चेहरे की चमक

Holi Makeup Tips: अगर आप होली पार्टी की जान बनना चाहती हैं तो आपको यहां दिए गए टिप्स के साथ मेकअप करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Holi Hair Care
होली के लिए मेकअप टिप्स | Image: Meta AI

Makeup Tips for Holi Party: होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें रंग-बिरंगे रंगों का इस्तेमाल होता है। इस साल होली 13 और 14 मार्च को मनाई जाएगी। ऐसे में अगर आप किसी होली पार्टी में जाने वाली हैं तो आपको इसके लिए कुछ आसान टिप्स के साथ अपने मेकअप को परफेक्ट फिनिश देना चाहिए।

जी हां, होली पार्टी की शान बनने के लिए आपको कुछ खास तरीके का मेकअप जरूर करना चाहिए। ताकि पार्टी में सभी की नजरें आप पर ही टिकीं रहें। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं होली पार्टी के मेकअप टिप्स के बारे में।

होली पार्टी के लिए मेकअप टिप्स (Makeup tips for holi party)

स्किन को प्रोटेक्ट करें

होली में त्वचा पर रंगों का असर जल्दी हो सकता है, इसलिए सबसे पहले अपनी त्वचा को प्रोटेक्ट करना बेहद जरूरी है। मेकअप से पहले एक मॉइस्चराइज़र लगाएं, जिससे आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहे और रंगों का असर कम हो।

Advertisement

सनस्क्रीन

इसके बाद एसपीएफ 50 या इससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन लगाएं, ताकि आपकी त्वचा सूरज की किरणों से भी सुरक्षित रहे।

Advertisement

फाउंडेशन और प्राइमर

एक अच्छे प्राइमर का इस्तेमाल करें, ताकि मेकअप लंबे समय तक सेट रहे। इसके बाद, एक ऑयल-फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा पर आसानी से सेट हो और देर तक टिके।

ब्लश और हाइलाइटर

होली के दिन हल्के ब्लश का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा पर निखार बना रहे। साथ ही, एक हल्का हाइलाइटर भी लगाने से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आएगी।

आंखों का मेकअप

होली के दौरान वॉटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर का इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप पूरे दिन बिना खराब हुए रहेगा। नेचुरल शेड्स का आईशैडो चुनें ताकि आपकी आंखों का लुक सॉफ्ट और सुंदर लगे।

लिपस्टिक 

होली में लिप्स को सुरक्षित रखना भी जरूरी है। इसलिए लिप बाम या लिप क्रीम का इस्तेमाल करें, जिससे रंग जल्दी न चिपके। आप एक हल्का या मिड-टोन मैट लिपस्टिक चुन सकती हैं।

फिक्सिंग स्प्रे

मेकअप सेट करने के लिए एक अच्छा फिक्सिंग स्प्रे लगाना न भूलें। यह मेकअप को पूरी तरह से सेट कर देता है और रंगों से बचाने में मदद करता है।

हाथ और नाखून

होली में हाथों और नाखूनों पर भी रंग लग सकता है, इसलिए आप नाखूनों को हल्के रंगों से पेंट कर सकती हैं, जो जल्दी न निकले। साथ ही, हाथों में कोई भी आर्टिफिशियल रंग न लगने के लिए हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें।

पानी से बचें

अगर आप अपनी त्वचा को प्रोटेक्ट करना चाहती हैं, तो रंग खेलने के बाद सीधे पानी से चेहरा धोने से बचें। होली खेलने के बाद हल्के गीले कपड़े से चेहरे को साफ करें। इससे रंगों का असर कम होगा।

ये भी पढ़ें: Cholesterol: बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कम कर देंगी ये चीजें, ओट्स से नट्स तक सब हैं शामिल

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 11:17 IST