Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 23:18 IST

पूंछ जैसी चोटी हो जाएगी एकदम मोटी, बस आजमाएं दादी मां का ये कारगार नुस्खा

Thick Long Hair: बालों की देखभाल करने के लिए आपको ढेरों रुपये खर्चने की जगह घर में मौजूद नुस्खे आजमाने चाहिए। इसके लिए पहले आपको अपने बालों के टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।

Reported by: Samridhi Breja
Follow: Google News Icon
Advertisement
long thick hair using curry leaves home remedy
Long Thick Hair At Home: बालों की देखभाल करने के लिए सही हेयर करे रूटीन को फॉलो करना चाहिए। | Image: Freepik

Home Remedy For Long Thick Hair: हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल घने और लंबे नजर आए। इसके लिए हम आए दिन कई तरह के प्रोडक्टस का इस्तेमाल भी करते हैं। ऐसे में केमिकल वाले यह सभी प्रोडक्टस आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर में मौजूद चीजें बाहरी चीजों से ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। 
घर की चीजों से बालों की देखभाल करना चाहते हैं तो लंबे बालों के लिए दादी का आजमाया नुस्खा आपके बेहद काम में या सकता है। तो चलिए जानते हैं कैसे करें दादी मां के नुस्खे से बालों की घर में देखभाल। साथ ही, बताएंगे इनसे मिलने वाले फ़ायदों के बारे में-

किन चीजों से करें बालों की देखभाल?

Uploaded image
  • नारियल का तेल 
  • कड़ी पत्ता

बालों की देखभाल करने का उपाय क्या है?

  • सबसे पहले एक कढ़ाई में लगभग आधी बोतल नारियल के तेल की डालें। 
  • इसे अच्छी तरह से गरम होने दें और इसमें थोड़े से करी पत्ता डालें। 
  • गैस को सिम करें और इसे धीमी आंच में लगभग 15 से 20 मिनट तक पकने दें। 
  • ऐसा करने से करी पत्ता पूरी तरह से नारियल के तेल में घुल-मिल जाएगा। 
  • इसे ठंड होने दें और फिर इसका हफ्ते में करीब 2 बार बालों में इस्तेमाल करें।

घरेलू नुस्खे से बालों को मिलने वाले फायदे क्या हैं?

  • नारियल के तेल में मौजूद गुण बालों की ड्राइनेस को कम करने में असरदार होता है। 
  • यह बालों को सही मात्रा में पोषण देने में सहायता करता है। 
  • करी पत्ता बालों को जड़ से मजबूत बनाने में असरदार होता है। 
  • इसमें मौजूद गुण बालों के टेक्स्चर को पतले से मोटा करने में सहायता करते हैं। 
  • इन दोनों को मिलाकर लगाने से आपकी स्कैल्प पूरी तरह से नरिश होने में मदद मिलेगी।
Uploaded image

बालों की देखभाल करते समय किन बातों का रखें ख्याल?

  • बालों की देखभाल करने के लिए आप सही पोषण इन्हें दें। 
  • इसके लिए आप बालों के टेक्स्चर के अनुसार सही हेयर ऑइल का इस्तेमाल करें।
  • बालों में शैम्पू लगाने के बाद कंडीशनर लगाना बिल्कुल भी अवॉइड न करें। 
  • यह आपके बालों को नरिश करने में मदद करेगा। 
  • रात को सोते समय बालों को जरूर बांध लें और कंघी कर चोटी बनाकर ही होने जाए।

इसी तरह की अन्य टिप्स जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।

यह भी पढ़ें: बेसन और मलाई का पेस्ट दूर करेगा चेहरे के दाग-धब्बे, त्वचा को बनाएं बेदाग
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 23:18 IST