अपडेटेड 18 December 2025 at 16:34 IST

Korean Glass Skin: आपकी किचन में छिपा है आपकी चमकती त्वचा का राज, आपके चेहरे से दूर होंगे दाग-धब्बे

Korean Glass Skin: चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ दिन बाद फिर से पिंपल निकल ही आते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से आपको कोरियर टोनर के बारे में बताएंगे, जिससे आपको स्किन एकदम शीशे जैसी हो जाएगी।

Korean Glass Skin
Korean Glass Skin | Image: Freepik

Korean Glass Skin: आजकल हर कोई 'कोरियन ग्लास स्किन' का दीवाना है। शीशे जैसी चमकती, बेदाग और हाइड्रेटेड त्वचा पाना अब केवल महंगे पार्लर ट्रीटमेंट तक सीमित नहीं रह गया है। असल में, कोरियाई खूबसूरती का सबसे बड़ा राज उनके महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि सदियों पुराने घरेलू नुस्खे हैं। 
हैरानी की बात यह है कि जिस जादुई ग्लो के लिए आप हजारों रुपये खर्च करने को तैयार हैं, उसका मुख्य इंग्रेडिएंट आपकी अपनी रसोई में मौजूद है और वो चावल है।

आइए इस लेख में विस्तार से आपको चावल से बने टोनर के बारे में बताएंगे। जिससे आपका चेहरा एकदम शीशे जैसा चमक उठेगा।

चावल का पानी चेहरे के लिए क्यों है फायदेमंद 

चावल के पानी में विटामिन B, C, E और ढेर सारे मिनरल्स पाए जाते हैं। इसमें मौजूद 'फेरुलिक एसिड' और 'एलेंटोइन' त्वचा को टाइट करने और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं। यह एक प्राकृतिक सनस्क्रीन और एंटी-एजिंग एजेंट की तरह काम करता है।

घर पर चावल के पानी का टोनर कैसे बनाएं? 

  • आधा कप चावल को साफ पानी से धो लें। अब इसमें दो कप साफ पानी डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।
  • ऊपर दिए गए तरीके से पानी को छानने के बाद उसे 12-24 घंटों के लिए कमरे के तापमान पर छोड़ दें। जब उसमें हल्की खटास आने लगे, तब इसे फ्रिज में रखें। यह त्वचा के लिए और भी अधिक प्रभावी होता है।

ये भी पढ़ें - New Year 2025 Lucky Sign: नए साल शुरू होते ही इन 6 राशियों की खुल जाएगी किस्मत, चतुर्ग्रही योग लेकर आया है फायदा ही फायदा 

Advertisement

कोरियम ग्लास स्किन पाने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप रूटीन

  • दिन की शुरुआत फेसवॉश से करें।
  • चेहरे को सुखाने के बाद तैयार किया हुआ चावल का टोनर पूरे चेहरे पर स्प्रे करें। इसे अपने आप सूखने दें ताकि त्वचा इसे सोख ले।
  • टोनर के बाद एलोवेरा जेल या हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। यह नमी को लॉक कर देता है।
  • ग्लास स्किन के लिए धूप से बचाव सबसे जरूरी है।
  • अगर आपके चेहरे पर पुराने दाग हैं, तो चावल के आटे में शहद और थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर पैक लगाएं। यह डेड स्किन को हटाकर चेहरे को पॉलिश करता है।
  • पिंपल्स के निशानों को कम करने के लिए दही में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 16:34 IST