अपडेटेड 7 October 2025 at 16:46 IST
Makeup Foundation Mistakes: फाउंडेशन लगाने के कुछ देर बाद ही चेहरा दिखने लगता है काला? ये हो सकते हैं कारण
How To Apply Foundation On Face: मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी स्किन टोन को समझना बेहद जरूरी होता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Show Quick Read
मेकअप करना हम सभी पसंद करते हैं। ऐसे में इसमें फाउंडेशन बेस मेकअप का अहम हिस्सा होता है। कई बार ऐसा होता है कि हम मेकअप करते हैं, फाउंडेशन लगाते हैं और शुरू में सबकुछ परफेक्ट दिखता है। लेकिन कुछ देर बाद चेहरा काला या डल लगने लगता है। ये देखकर बहुतों को लगता है कि शायद फाउंडेशन खराब है या उनकी स्किन टोन पर सूट नहीं करता है। जबकि ऐसा जरूरी नहीं है। इसके पीछे कुछ आम गलतियां होती हैं, जिन्हें सुधारकर आप मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश और ग्लोइंग रख सकती हैं। आइए जानते हैं कि फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरा काला दिखने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं -
गलत शेड चुनना
सबसे आम गलती है फाउंडेशन का गलत शेड चुनना। अगर आप अपनी स्किन टोन से ज्यादा लाइट या डार्क शेड लेती हैं, तो ऑक्सिडेशन के बाद वह और ज्यादा डार्क दिखने लगता है। फाउंडेशन हमेशा जॉलाइन पर टेस्ट करें और नेचुरल लाइट में शेड मैच करें।
स्किन को प्रेप न करना
अगर आपने फाउंडेशन लगाने से पहले त्वचा को अच्छे से मॉइस्चराइज नहीं किया है तो स्किन ड्राई हो जाती है और फाउंडेशन ठीक से ब्लेंड नहीं होता है। इससे मेकअप ऑक्सिडाइज होकर चेहरा डल और काला दिखा सकता है। मेकअप से पहले क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग जरूर करें।
ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन
अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप हाइड्रेटिंग या क्रीमी फाउंडेशन यूज कर रही हैं, तो कुछ देर बाद ऑयल और फाउंडेशन मिलकर स्किन को डार्क दिखाने लगते हैं। ऑयली स्किन के लिए मैट या ऑयल-फ्री फाउंडेशन ही चुनें।
Advertisement
क्यों होता है फाउंडेशन ऑक्सिडाइज?
ऑक्सिडेशन एक नैचुरल प्रोसेस है जिसमें फाउंडेशन हवा और स्किन के नैचुरल ऑयल से रिएक्ट करता है। इस वजह से उसका रंग थोड़ा गहरा हो जाता है।ऑक्सिडेशन से बचने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें और सेटिंग पाउडर लगाना न भूलें।
ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल
कई बार हम फाउंडेशन की मोटी लेयर लगा लेते हैं जिससे स्किन पर कुछ दिन बाद पपडियां जमनी लगती है और मेकअप भारी महसूस होता है। यह भी डार्कनेस का कारण बन सकता है। कम मात्रा में फाउंडेशन लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें।
Advertisement
सनस्क्रीन या प्राइमर स्किप करना
सनस्क्रीन और प्राइमर दोनों स्किन को सुरक्षा और स्मूदनेस देते हैं। इन्हें स्किप करने से स्किन और फाउंडेशन के बीच डायरेक्ट कांटेक्ट होता है, जिससे ऑक्सिडेशन बढ़ता है। मेकअप से पहले हमेशा सनस्क्रीन और प्राइमर लगाएं।
गलत पाउडर से सेट करना
अगर आप फाउंडेशन के ऊपर बहुत ज्यादा या गलत शेड का पाउडर लगाती हैं, तो चेहरा ग्रे या काला दिख सकता है। अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ ट्रांसलूसेंट या हल्का पाउडर यूज करें।
फाउंडेशन सही शेड का चुनने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन टोन और टाइप को भी समझना बेहद जरूरी होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप पूरे दिन फ्रेश और नेचुरल नजर आए तो स्किन प्रेप पर भी खास ध्यान दें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 16:34 IST