अपडेटेड 5 October 2025 at 23:36 IST
Flawless Makeup: मेकअप के बाद चेहरे पर जम रही हैं पपड़ियां? इन टिप्स को करें फॉलो, स्किन दिखेगी फ्लॉलेस
How To Do Natural Looking Makeup: इन आसान मेकअप टिप्स की मदद से आपका मेकअप न सिर्फ लंबे समय तक टिकेगा बल्कि चेहरे पर कोई पपड़ी या पैच भी नहीं दिखेगा।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Makeup Tips For Beginners: मेकअप हर किसी को पसंद होता है, क्योंकि इससे चेहरे की खूबसूरती और कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ते हैं। लेकिन कई बार मेकअप लगाने के बाद चेहरे पर पपड़ियां जमने लगती हैं, जिससे लुक खराब दिखने लगता है। ऐसा तब होता है जब स्किन ड्राई या डिहाइड्रेटेड होती है, या फिर मेकअप से पहले सही तरीके से स्किन प्रेप नहीं की गई हों। तो चलिए जानते हैं कुछ आसान सी टिप्स जिनकी मदद से आपका मेकअप दिखेगा एकदम स्मूद और फ्लॉलेस।
स्किन को करें मॉइस्चराइज
ड्राई स्किन पर मेकअप लगाने से फाउंडेशन ठीक से ब्लेंड नहीं होता है और चेहरा पैची दिखने लगता है। मेकअप से पहले हमेशा लाइटवेट मॉइस्चराइज़र लगाएं। अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है तो हायल्यूरोनिक एसिड सीरम या फेस ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी और फाउंडेशन अच्छे से सेट होगा। वहीं नार्मल या ऑयली स्किन वाले केवल रूटीन स्किन केयर को फॉलो कर सकते हैं।
प्राइमर का करें इस्तेमाल
प्राइमर मेकअप और स्किन के बीच एक प्रोटेक्टिव लेयर का काम करता है। इससे फाउंडेशन लंबे समय तक टिकता है और पपड़ी जमने की समस्या नहीं होती है। वहीं अपनी स्किन टाइप के हिसाब से प्राइमर चुनना भी बेहद जरूरी होता है। ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा ऑयली स्किन के लिए मैट प्राइमर बेस्ट रहेगा।
फाउंडेशन को ब्यूटी ब्लेंडर से लगाएं
कई बार ब्रश से फाउंडेशन लगाने पर वो स्किन पर सही से ब्लेंड नहीं होता है, जिसके कारण चेहरे पर ब्रश की लाइन्स दिखाई देने लगती है। यह आपके मेकअप को केकी बना सकता है और देखने में यह काफी भद्दा भी नजर आता है। इससे बचने और फ्लॉलेस मेकअप बेस पाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि आप डैम्प यानी गीले ब्यूटी ब्लेंडर से फाउंडेशन लगाएं। इससे प्रोडक्ट स्किन में आसानी से सेट हो लगेगा और मेकअप नैचुरल भी नजर आएगा।
Advertisement
एक्सफोलिएशन है जरूरी
बाहरी प्रदूषण के कारण स्किन पर टैनिंग होना आम बात हो गई है। बेजान त्वचा में जान डालने के लिए समय-समय पर स्किन एक्सफोलिएशन करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि डेड स्किन सेल्स जमा होने से मेकअप पैची और ड्राय दिख सकता है। इसके लिए हफ्ते में एक या दो बार जेंटल स्क्रब या केमिकल एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करें। इससे स्किन स्मूद हो जाएगी और मेकअप आसानी से ब्लेंड होगा।
मेकअप सेट करने के लिए क्या करें?
फाउंडेशन लगाने के बाद हल्का सा हाइड्रेटिंग मिस्ट या सेटिंग स्प्रे स्प्रे करें। इससे मेकअप नैचुरल ग्लो देने में मदद करेगा और स्किन में नमी बनी रहेगी। अगर दिनभर स्किन ड्राई महसूस हो, तो मिस्ट से चेहरा रीफ्रेश करें।
Advertisement
पाउडर का कम इस्तेमाल करें
चेहरे पर बहुत ज्यादा पाउडर लगाने से स्किन ड्राई दिखने लगती है। सिर्फ टी-ज़ोन या जहां जरूरत हो वहीं हल्के हाथों से पाउडर लगाएं। इसके लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर इस्तेमाल करें ताकि मेकअप के ऊपर परत न दिखे।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 5 October 2025 at 23:33 IST