अपडेटेड 3 October 2025 at 21:31 IST
Makeup Foundation Shade: अपनी स्किन टोन के अनुसार कैसे चुनें सही Foundation Shade? जानें आसान टिप्स, मेकअप दिखेगा फ्लॉलेस
Easy Makeup Tips: सही फाउंडेशन शेड चुनना मुश्किल नहीं है। इसके लिए बस अपनी स्किन टोन, अंडरटोन और टेक्सचर को पहचानना जरूरी होता है। इससे आपका मेकअप फ्लॉलेस, नैचुरल और ग्लोइंग नजर आएगा।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Correct Way Of Choosing Makeup Foundation: फाउंडेशन मेकअप की सबसे जरूरी चीज होती है। अगर आपने सही शेड चुन लिया, तो आपका मेकअप नैचुरल और फ्लॉलेस लगेगा। लेकिन अगर शेड गलत हो गया, तो चेहरा या तो बहुत सफेद दिखेगा या बहुत डार्क नजर आएगा। इसलिए फाउंडेशन का सही शेड चुनना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिनसे आप अपनी स्किन टोन के अनुसार सही फाउंडेशन चुन सकती हैं।
अपनी स्किन टोन पहचानें
फाउंडेशन खरीदने से पहले अपनी स्किन टोन को पहचानना जरूरी होता है। बता दें कि स्किन टोन तीन तरह की होती है- फेयर टोन, मीडियम टोन और डस्की टोन। इसमें फेयर टोन मतलब हल्की और गोरी त्वचा। वहीं मीडियम टोन को गेहुँआ रंग भी कहा जाता है। जो न तो बहुत गोरा होता है न बहुत डार्क। आखिर में डस्की टोन यानी थोड़ी सांवली या गहरी रंगत वाली त्वचा।
अंडरटोन का रखें ध्यान
स्किन टोन के साथ-साथ अंडरटोन जानना भी बहुत जरूरी होता है। अंडरटोन वो हल्की सी झलक होती है जो आपकी स्किन के नीचे दिखाई देती है। वहीं अंडरटोन तीन प्रकार के होते हैं:
- वार्म अंडरटोन (Warm Undertone): अगर आपकी नसें हरी दिखती हैं और गोल्ड ज्वेलरी आप पर ज्यादा सूट करती है।
- कूल अंडरटोन (Cool Undertone): अगर आपकी नसें नीली या पर्पल दिखती हैं और सिल्वर ज्वेलरी आप पर अच्छी लगती है।
- न्यूट्रल अंडरटोन (Neutral Undertone): अगर दोनों ज्वेलरी आप पर सूट करती हैं, तो आपका अंडरटोन न्यूट्रल है।
बता दें कि फाउंडेशन चुनते वक्त पैक पर लिखा होता है कि यह किस अंडरटोन के लिए बेस्ट होता है।
Advertisement
जॉलाइन पर करें टेस्ट
- अक्सर लोग फाउंडेशन हाथ पर टेस्ट करते हैं, लेकिन यह तरीका बिलकुल भी सही नहीं होता है।
- हमेशा फाउंडेशन को जॉलाइन या गर्दन के पास लगाकर टेस्ट करें।
- अगर वो आपकी स्किन में मिक्स होकर गायब हो जाए, तो वही आपका सही शेड है।
डे लाइट में करें टेस्ट
स्टोर की लाइट्स में शेड अलग दिख सकता है। इसलिए फाउंडेशन को हमेशा नेचुरल डे लाइट में चेक करें। इससे आपको रियल रिजल्ट मिलेगा कि शेड आपकी स्किन पर कैसा लगेगा।
सीजन के हिसाब से भी बदलें शेड
- गर्मियों में स्किन थोड़ी टैन हो जाती है, तो उस वक्त थोड़ा डार्क शेड चुनें।
- सर्दियों में स्किन हल्की लगती है, तो उस वक्त थोड़ा लाइट शेड चुनना सही रहेगा।
Liquid, Powder या Cream? जानें कौन सा आपके लिए है बेस्ट?
- ऑयली स्किन के लिए पाउडर या मैट फाउंडेशन बेस्ट रहेगा।
- ड्राई स्किन वाले क्रीमी या हाइड्रेटिंग फाउंडेशन लगाएं।
- कॉम्बिनेशन स्किन लिक्विड फाउंडेशन का चुनाव करें।
दो शेड्स कर सकते हैं मिक्स
अगर आपको परफेक्ट मैच नहीं मिल रहा, तो दो नजदीकी शेड्स को मिक्स कर लें। इससे आपका कस्टम शेड बन जाएगा जो आपकी स्किन पर बिल्कुल नैचुरल लगेगा।
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 21:31 IST