Published 13:36 IST, August 25th 2024
चेहरे पर चाहिए इंस्टेंट ग्लो तो जरूर ट्राई करें ये होममेड फेस पैक, लगाते ही आ जाएगा नूर जैसा निखार!
Instant Glow Face Pack: अगर आपको किसी फंक्शन में जाने के लिए देर हो रही है तो आप इन फेस फैक का इस्तेमाल कर अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला सकते हैं।
Instant Glow Face Pack: किसी भी फंक्शन में जाने के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे के ग्लो की चिंता करती हैं। ऐसे में ब्यूटी पार्लर जाकर घंटों वक्त बिताने के बजाय आप घर बैठे ही कुछ घरेलू फेस पैक के जरिए अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो ला सकती हैं। होममेड फेस पैक तैयार करने के लिए चीजें आपको अपने घर में ही आसानी से मिल जाएंगी।
इतना ही नहीं क्योंकि ये फेस पैक नेचुरल होंगे इसलिए इनसे आपकी स्किन को किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि इंस्टेंट फेस ग्लो पाने के लिए आपको कौन सा फेस पैक अपने चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए।
इंस्टेंट फेस ग्लो पाने के लिए फेस पैक (Face packs to get instant face glow)
मुल्तानी और टमाटर का रस
इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और टमाटर के रस को मिलाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए लगाने के बाद धो लें। इससे आपका चेहरे फौरन निखर जाएगा और आप दिनभर फ्रेश महसूस करेंगी।
शहद और नींबू फेस पैक
चेहरे पर चमक लाने के लिए आप एक चम्मच शहर में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इसे 20 मिनट रखने के बाद साधारण पानी से धो लें। आपका चेहरा खिला-खिला लगेगा।
कच्चा दूध और केसर
नेचुरल निखार पाने के लिए कच्चे दूध में केस के 1-2 छल्ले डालकर इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 15-20 मिनट तक रखने के बाद चेहरा धो लें। आपको इससे बेदाग निखार मिलेगा और चेहरा भी चमक उठेगा।
कच्चा दूध और दही
स्किन से टैनिंग हटाने के लिए आप कच्चे दूध में एक चम्मच दही और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और इस पेस्ट के सूखने के बाद चेहरा अच्छी तरह से धो लें। इससे आपकी स्किन फौरन चमक जाएगी और टैनिंग भी हल्की हो जाएगी।
कच्चा दूध और बेसन
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको 2 चम्मच बेसन में कच्चे दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार करना है। आप चाहे तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट होकर ग्लो करने लगेगी।
चंदन और गुलाब जल
चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे 15 से 20 मिनट तक पूरे चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धो लें। इससे आपको इंस्टेट ग्लो तो मिलेगा ही साथ ही स्किन काफी सॉफ्ट भी हो जाएगी।
दही और बेसन फेस पैक
एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दही और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर लगा लें। कुछ देर रखने के बाद चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन इंस्टेंट चमकने लगेगी।
एलोवेरा और हल्दी
एलोवेरा जेल में चुटकीभर हल्दी मिलाकर आप इसे फेस पैक की तरह पूरे चेहरे पर 15-20- मिनट तक के लिए लगाकर रख सकते हैं। इसके बाद आपकी स्किन काफी स्मूद और ग्लोइंग हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी की रात करें ये आसान उपाय, धन से भर जाएगी तिजोरी; बढ़ेगा मान-सम्मान!
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 13:36 IST, August 25th 2024