अपडेटेड 26 April 2025 at 13:28 IST

Homemade Toner से स्किन हो जाएगी जवां, घर पर ऐसे करें तैयार

Homemade Toner: आइए जानते हैं कि स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप घर पर किस तरह से फेस टोनर बना सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Skin Toner
स्किन के लिए टोनर | Image: Shutterstock

How to prepare face toner at home in Hindi: किसी भी मौसम में स्किन टोनिंग करना बेहद जरूरी होता है। क्लींजर के बाद स्किन के पोर्स खुल जाते हैं जिसे भरने के लिए लोग टोनर का इस्तेमाल करते हैं। टोनिंग करने से स्किन लम्बे समय तक जवां और फ्रेश रहती है। बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त टोनर के बजाय आप घर पर आसानी से फेस टोनर बना सकते हैं।

आइए जानते हैं कि स्किन की खूबसूरती और चमक को बरकरार रखने के लिए आप घर पर किस तरह से टोनर तैयार कर सकते हैं। साथ ही जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका और इसके फायदों के बारे में।

घर पर फेस टोनर कैसे करें तैयार? (How to prepare face toner at home?)

सामग्री

  • गुलाब जल: ½ कप गुलाब जल
  • विच हेज़ल: ½ कप
  • एलोवेरा जेल: 1-2 बड़ा चम्मच
  • लैवेंडर या टी ट्री ऑयल: कुछ बूदें

विधि

Advertisement
  • सबसे पहले एलोवेरा जेल को एक कटोरे में डालकर स्मूद होने तक मिक्स करें।
  • अब इसमें गुलाब जल, विच हेज़ल,  लैवेंडर या टी ट्री ऑयल को भी मिक्स कर लें।
  • इन सभी चीजों को अच्छे से 5-6 मिनट तक स्मूद होने तक मिलाएं।
  • अब एक साफ स्प्रे बोतल या कांच के जार में इसे स्टोर करें।
  • इसके बाद इसे फ्रीज में रख दें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको लगभग 1-2 सप्ताह तक ही इस टोनर का इस्तेमाल करना है। इसके बाद आपको फिर से नया टोनर बनाना है।

टोनर को इस्तेमाल करने का तरीका (How to use toner)

  • फेस पर टोनर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से क्लींजर की मदद से साफ करें।
  • अब साफ चेहरे पर कॉटन पैड की मदद टोनर को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • आप इसे स्प्रे बोतल की मदद से भी पूरे फेस पर लगा सकते हैं।
  • इसके बाद फेस पर लगे टोनर को हवा में सूखने दें।
  • याद रखें कि टोनर लगाने के बाद आपको किसी अच्छे मॉइस्चराइजर को फेस पर अप्लाई करना है।

टोनर लगाने के फायदे (Homemade Toner Benefits)

स्किन पीएच बैलेंस

क्लीन्ज़र कभी-कभी स्किन के प्राकृतिक pH को बिगाड़ सकता है। ऐसे में घर पर बना टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करेगा।

Advertisement

पोर्स होंगे टाइट

टोनर में मौजूद विच हेज़ल, ग्रीन टी या गुलाब जल जैसी प्राकृतिक सामग्री पोर्स को कसने में मदद करती है, जिससे स्किन स्मूद और जवां रहती है।

हाइड्रेट और फ्रेश

एलोवेरा, गुलाब जल या खीरे के रस से बने टोनर स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं साथ ही इसके एप्लीकेशन से स्किन हमेशा फ्रेश रहती है।

मुंहासे और दाग-धब्बे होंगे कम

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों (जैसे टी ट्री या ग्रीन टी) के साथ, टोनर स्किन के एक्सट्रा ऑयल को नियंत्रित करने और मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को प्राकृतिक रूप से कम करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें: Bitter Gourd: करेला देख बना लेते हैं मुंह? फायदे जान रोज लगेंगे खाने

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 13:28 IST