अपडेटेड 21 November 2025 at 14:12 IST
Black Hair Tips: बालों को नेचुरली करना है काला तो नारियल तेल में ये 2 चीज डालकर लगाएं, हफ्तेभर में दिखने लगेंगे फायदे
Black Hair Tips: क्या आप भी अपने सफेद बालों से परेशान हो गए हैं, तो आइए हम आपको इस लेख में बालों को काले करने के घरेलू नस्खे के बारे में बताएंगे। जिससे आपको कुछ ही हफ्ते में फर्क दिखने लग जाएगा।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Black Hair Tips: क्या आप समय से पहले सफेद होते बालों से परेशान हैं? क्या केमिकल वाले हेयर डाई का इस्तेमाल कर-करके आपके बाल बेजान हो चुके हैं? तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आयुर्वेद और दादी-नानी के नुस्खों में छिपा एक ऐसा प्राकृतिक उपाय है, जो न सिर्फ आपके बालों को जड़ से काला करेगा, बल्कि उन्हें पोषण देकर घना और चमकदार भी बनाएगा। आइए इस लेख में आपको एक ऐसे चमत्कारी तेल के बारे में बताएंगे। जिसे आपको खुद घर पर बनाना है। इसे लगाने से आपके बालों में 3 हफ्ते में फर्क दिखने लग जाएगा।
काले बालों के लिए मैजिकल हेयर ऑयल की सामग्री
नारियल तेल
सरसों का तेल
हल्दी
कॉफी पाउडर
विटामिन-ई कैप्सूल
किस तरह तेल बनाना है?
सबसे पहले, एक लोहे की कड़ाही लें। लोहे की कड़ाही का इस्तेमाल करना रंगत को और गहरा कर देगा।
कड़ाही में नारियल तेल और सरसों का तेल डालकर धीमी आंच पर गरम करें।
जब तेल हल्का गरम हो जाए, तो इसमें कॉफी पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
इस मिश्रण को तब तक गरम करें जब तक कॉफी और हल्दी का रंग तेल में पूरी तरह से न घुल जाए और तेल का रंग गहरा भूरा न हो जाए।
आंच बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें।
जब तेल गुनगुना रह जाए, तो विटामिन-ई कैप्सूल को काटकर उसका तेल भी इसमें मिला दें।
इस मिश्रण को किसी एयरटाइट कंटेनर में छानकर स्टोर कर लें।
ये भी पढ़ें - Benefits of Drinking Water: सुबह खाली पेट बासी मुंह किस बर्तन से पीना चाहिए पानी? फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Advertisement
इस तेल को बालों में किस तरह लगाएं?
इस तेल को हफ्ते में कम से कम दो बार रात को सोने से पहले अपनी स्कैल्प और बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं।
उंगलियों की मदद से 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
तेल को रात भर लगा रहने दें और अगली सुबह किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 21 November 2025 at 14:12 IST