अपडेटेड 7 July 2025 at 19:58 IST

Jewellery Tips: चांदी की ज्वेलरी हो गई है काली? इन आसान ट्रिक से लौट आएगी खोई हुई चमक

अगर आपकी भी चांदी की जूलरी काली हो गई है तो, इन 5 घरेलू उपायों से खोई हुई चमक वापस लौट सकती है। दिखेगी एकदम नई जैसी।

Silver jewellery cleaning tips
चांदी की जूलरी | Image: Freepik

Silver Jewellery Cleaning Tips: अगर आपकी भी चांदी की ज्वेलरी समय के साथ-साथ काली पड़ती जा रही है तो, वह फिर से चमक सकती है। दरअसल यह आम समस्या हवा में मौजूद सल्फर और नमी के कारण होती है, जिससे चांदी पर ऑक्साइड की परत जम जाती है। लेकिन कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपनी चांदी की ज्वेलरी को फिर से नई जैसी बना सकते हैं।

5 आसान उपाय चांदी की ज्वेलरी चमकाने के लिए

बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉइल : एक बर्तन में गर्म पानी, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉइल डालें। ज्वेलरी को 10 मिनट भिगोएं, साफ कपड़े से पोंछें।

सफेद टूथपेस्ट : ज्वेलरी पर थोड़ा टूथपेस्ट लगा कर छोड़ दें, फिर उसे नरम ब्रश से रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी ज्वेलरी चमक उठेगी।

नींबू और बेकिंग सोडा पेस्ट : आधे नींबू के रस में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। पेस्ट बनाकर ज्वेलरी पर लगाएं, फिर धो लें।

Advertisement

विनेगर और बेकिंग सोडा : आधा कप सफेद विनेगर में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर ज्वेलरी को 2-3 घंटे तक भिगोएं, फिर धो लें।

कोल्ड ड्रिंक : कोल्ड ड्रिंक में 10 मिनट ज्वेलरी भिगोकर रखें, पानी से धो लें। फॉस्फोरिक एसिड कालापन हटाता है। 

Advertisement

ज्वेलरी रखें साफ, स्टोरेज बॉक्स जरूरी

चांदी की ज्वेलरी को बार-बार ऑक्सीडेशन से बचाने के लिए उसकी नियमित सफाई और सुरक्षित स्टोरेज बेहद जरूरी है। कोशिश करें कि ज्वेलरी को नमी या पसीने से दूर रखें और उसे पहनने के बाद हमेशा साफ कपड़े से पोंछकर ही स्टोर करें। यदि आप लंबे समय तक चांदी के गहनों को नहीं पहन रही हैं, तो उन्हें एंटी-टार्निश पेपर या क्लॉथ में लपेटकर एयरटाइट डिब्बे में रखें। इससे चांदी की सतह पर कालापन चढ़ने की संभावना कम हो जाती है।

इसके अलावा, ज्वेलरी को परफ्यूम, हेयरस्प्रे या स्किन लोशन जैसे रासायनिक उत्पादों के सीधे संपर्क से भी दूर रखें। इनसे चांदी की चमक फीकी पड़ सकती है। पारंपरिक हो या वेस्टर्न लुक, चांदी की ज्वेलरी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। बस जरूरत है थोड़ी सी सावधानी और समय-समय पर सफाई की। इन घरेलू ट्रिक्स को अपनाकर आप अपनी पसंदीदा चांदी की ज्वेलरी को सालों साल तक नया जैसा बनाए रख सकती हैं।  

यह भी पढ़ें : आटा गूंथते वक्त मिला लें ये चीज, विटामिन B-12 की कमी होगी पूरी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 19:58 IST