अपडेटेड 8 July 2024 at 14:28 IST

Makeup Tips: फाउंडेशन अप्लाई करते समय एक भी गलती बिगाड़ देगी पूरा लुक, जानिए लगाने का सही तरीका

How to apply foundation on skin: अगर आप स्किन पर फाउंडेसन अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपको इसे लगाने का सही तरीका जान लेना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
foundation makeup
मेकअप फाउंडेशन | Image: Unsplash

Tips to apply foundation on skin: मेकअप (Makeup) करना लगभग हर लड़की को बेहद पसंद होता है। मेकअप करने से न सिर्फ चेहरा खूबसूरत होता है बल्कि हमारा कॉन्फिडेंस भी कई गुना बढ़ जाता है। वहीं, आजकल लड़के भी हल्का टचअप करके ही बाहर निकलते हैं। वैसे तो मेकअप चेहरे की खूबसूरती और पर्सनालिटी में चार चांद लगाने का काम करता है लेकिन अगर सही तरीके से इसका बेस न लगाया जाए तो ये आपकी खूबसूरती बिगाड़ भी सकता है।

जी हां, अगर आप अपने मेकअप को लम्बे समय तक स्किन पर टिकाए रखना चाहते हैं तो आपको स्किन पर फाउंडेशन (Foundation) लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए। दरअसल, सही बेस पर ही मेकअप निखरकर आता है। जिसके लिए लोग स्किन पर फाउंडेशन अप्लाई करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग रखना चाहते हैं तो आपको फाउंडेशन एप्लीकेशन के सही तरीके के बारे में जान लेना चाहिए।

फाउंडेशन लगाने का सही तरीका (Tips to apply foundation on skin)

मॉइस्चराइजर

किसी भी तरह के फाउंडेशन को चेहरे पर लगाने से पहले ये सुनिश्चित करें कि स्किन अच्छी तरह से मॉइस्चराइज्ड है या नहीं। इसलिए हमेशा फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें ताकि फाउंडेशन स्किन पर अच्छी तरह से सेट रहे और स्किन ड्राई न लगे।

Advertisement

प्राइमर

फाउंडेशन लगाने से पहले स्किन पर प्राइमर जरूर लगाएं। प्राइमर लगाने से आपको एक लॉन्ग लास्टिंग बेस मिलेगा जो लम्बे समय तक स्किन पर टिका रहेगा।

Advertisement

सही मात्रा में लगाएं फाउंडेशन

इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको अपनी स्किन पर जरूरत के हिसाब से ही फाउंडेशन अप्लाई करना है। अगर आप ज्यादा फाउंडेशन लगाएंगे तो इससे आपकी चेहरा काफी हैवी और खराब लगेगा। इसलिए हमेशा फाउंडेशन को लिमिट में ही स्किन पर अप्लाई करें।

कब लगाएं कंसीलर?

कुछ लोग स्किन पर फाउंडेशन लगाने से पहले कंसीलर अप्लाई कर लेते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। जी हां, हमेशा फाउंडेशन लगाने के बाद कंसीलर अप्लाई करना चाहिए। ताकि बचे हुए दाग-धब्बों को छुपाया जा सके।

न करें मसाज

कुछ लोग फाउंडेशन लगाने के लिए स्किन पर मसाज करना शुरू कर देते हैं जो कि गलत है। इसके विपरित आपको फाउंडेशन लगाते समय इसे हल्के हाथों या मेकअप ब्लेंडर की मदद से स्किन पर थपाथपाकर अप्लाई करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Hina Khan Cancer: कीमोथेरेपी के बाद बाल झड़ते हैं तो क्या वापस पुराने जैसे हो सकते हैं?

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 8 July 2024 at 14:28 IST