अपडेटेड 9 March 2025 at 20:57 IST
Dark Neck: गर्दन के कालेपन से कैसे मिलेगी राहत, यहां जानें आसान सा तरीका
How can I remove blackness from my neck? मैं अपनी गर्दन से कालापन जल्दी कैसे दूर कर सकता हूं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

How can I remove blackness from my neck? अक्सर लोग अपने चेहरे को तो साफ कर लेते हैं लेकिन वे अपनी गर्दन को साफ नहीं करते हैं। ऐसे में काली गर्दन आपके लुक को एक दम खराब कर सकती है। ऐसे में काली गर्दन की समस्या को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। इन होम रेमेडीज के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गर्दन के कालेपन को कैसे दूर करें। पढ़ते हैं आगे...
गर्दन से कालापन जल्दी कैसे दूर करें?
- पहला तरीका - दही और बेसन के इस्तेमाल से गर्दन के कालेपन को दूर किया सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले आप एक कटोरी में बेसन को मिलाएं अब एक चम्मच दही मिलाएं। अब बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं। उसके बाद हल्के हल्के हाथों से मसाज करें। फिर प्रभावित स्थान को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
- दूसरा तरीका - हल्दी, बेसन और दही, तीनों गर्दन के लिए बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में तीनों को अच्छे से मिक्स करें। उसे बाद बने मिश्रण को गर्दन और उसके आस पास पर लगाएं। उसके बाद हल्के हल्के हाथों से स्क्रब करें। फिर प्रभावित स्थान को साधारण पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से गर्दन का कालापन दूर हो सकता है।
- तीसरा तरीका - बेसन, दही और शहद, तीनों ही सेहत के लिए बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में सबसे पहले बेसन और शहद मिलाएं फिर उसमें दही मिलाएं। अब बने मिश्रण को गर्दन पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक मिश्रण को गर्दन पर लगा छोड़ दें। फिर जब मिश्रण सूख जाए तो तीनों को साधारण पानी से धो लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 20:57 IST