अपडेटेड 9 March 2025 at 16:16 IST

Lack of Sleep: रात में नहीं आती है नींद? हो सकती है ये बड़ी बीमारी

What are the problems lack of sleep can cause? नींद की कमी से कौन सी समस्याएं हो सकती हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Is it okay to cover your head while sleeping
Lack of Sleep: रात में नहीं आती है नींद? हो सकती है ये बड़ी बीमारी | Image: freepik

What are the problems lack of sleep can cause? ज्यादा कामकाजी लोग या तो थककर सोते हैं या बिल्कुल नहीं सोते। जी हां, ये लोग अपना समय सोने के बजाय या तो मोबाइल में लगाते हैं या अन्य किसी कार्य में लगाते हैं। लेकिन बता दें कि कम सोने के कारण शरीर में स्ट्रेस हार्मोन बढ़ने लगता है, जिसके कारण शरीर की कई समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में व्यक्ति को यह पता होना जरूरी है कि कम सोने से कौन सी समस्याएं हो सकती हैं। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि रात में कम नींद लेने से शरीर में कौन सी समस्या हो सकती है। पढ़ते हैं आगे… 

नींद की कमी से कौन सी समस्याएं हो सकती हैं? 

  • जब व्यक्ति कम सोता है तो शरीर में स्ट्रेस हार्मोन बढ़ने लगता है जिससे इंसुलिन प्रतिरोध बढ़ता है साथ ही ब्लड में शुगर लेवल भी बढ़ता है। ऐसे में व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या हो जाती है। 
  • बता दें कि रात में जब किसी को बार-बार पेशाब आता है तो उसके कारण नींद प्रभावित होती है, जिससे शरीर में ब्लड शुगर लेवल उतरता बढ़ता रहता है। 
  • नींद की कमी आपके खान-पान की आदत को प्रभावित करती है। ऐसे में व्यक्ति ज्यादा कैलोरी या शुगर युक्त आहार का सेवन कर लेते हैं। ऐसे में व्यक्ति को डायबिटीज के साथ-साथ मोटापे की समस्या भी हो सकती है।
  • बता दें कि डायबिटीज के रोगी ऑब्सट्रक्टिव स्लीप अपनेआ और रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम का शिकार हो सकते हैं जिसके कारण नींद की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • नींद की कमी के कारण लोगों को मानसिक तनाव थकान की समस्या हो जाती है। ऐसे में शारीरिक रूप से एक्टिव नहीं रह पाते।
  • इस समस्या से बचने के लिए सबसे पहले 8 से 9 घंटे की नींद जरूर लें। इसके अलावा संतुलित आहार, नियमित एक्सरसाइज और भरपूर मात्रा में पानी देना भी बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें - Gas Problem: अब पेट में नहीं बनेगी गैस, अपना लें ये आसान तरीके

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 16:15 IST