अपडेटेड 6 April 2025 at 18:49 IST

Lips Care Tips: होंठों का कालापन कैसे हटाएं? जानें

How can I lighten my dark lips fast? क्या काले होंठ फिर से गुलाबी हो सकते हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Lips are also an important part of the face and need extra care and nourishment during the cold months.
How can I remove darkness of my lips | Image: Pinterest

How can I lighten my dark lips fast? बता दें कि सूरज की यूवी किरण, पिगमेंटेशन और स्मोकिंग के कारण, अक्सर लोगों के होंठ काले पड़ जाते हैं। ऐसे में इनके कारण न केवल चेहरा खराब लगता है बल्कि ये खूबसूरती पर भी प्रभाव डालते हैं। ऐसे में लोग काले होंठों को दूर करने के लिए महंगे महंगे लिप केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। पर जब फायदा नहीं होता तो वे उदास हो जाते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने होंठों के कालेपन को दूर करना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि काले होंठों की समस्या को दूर करने में कौन से घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे… 

क्या काले होंठ फिर से गुलाबी हो सकते हैं? 

  1. बता दें, होंठों के कालेपन को दूर करने में बादाम का तेल आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप रात को सोने से पहले अपने होंठों पर बादाम का तेल लगाएं और हल्के हल्के हाथों से मालिश करें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है। 
  2. विटामिन ई के इस्तेमाल से भी होंठों के कालेपन को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप रात को सोने से पहले अपने होंठों पर विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करें। अक्सर लोग भारी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण हमारे होंठ काले हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने होंठों पर बाहरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सोच समझ कर करें। खास तौर पर लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट की जांच कर लें। 
  3. ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन करने से भी लिप्स काले हो सकते हैं। ऐसे में बता दें कि व्यक्ति को सीमित मात्रा में कैफीन का सेवन करना चाहिए। 
  4. कुछ लोगों की आदत होती है कि वे बार-बार अपने होठों पर जीभ फेरते रहते हैं। ऐसे में न केवल लिप्स ड्राई हो सकते हैं बल्कि कालापन भी आ सकता है। ऐसे में लिप्स पर बार-बार जीभ नहीं टच करवानी चाहिए। 
  5. जब व्यक्ति कम मात्रा में पानी पीता है तो इसका असर उनके होंठों पर भी दिखता है। इस न केवल होंठ ड्राई हो सकते हैं बल्कि काले पड़ जाते हैं। ऐसे में आप भरपूर मात्रा में पानी पिएं। 

ये भी पढ़ें - Bel Ka Sharbat: घर पर बेल का शरबत कैसे बनाएं? जानें रेसिपी

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 6 April 2025 at 18:49 IST