अपडेटेड 5 December 2025 at 14:15 IST
Face Serum For Dry Skin: सर्दी आते ही त्वचा हो गई है ड्राई? घर में बनाकर लगा लें ये फेस सीरम, दिखेंगी जवां
Winter Skin Care Tips: सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से परेशान हैं? तो बिना केमिकल्स के पूरी तरह नैचुरल तरीके से घर पर बनाएं ये आसान फेस सीरम जो स्किन को देगा नमी, ग्लो और यंग लुक।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Homemade Face Serum Benefits: सर्दियां आते ही त्वचा की नमी धीरे-धीरे खोने लगती है। चेहरा रूखा, बेजान और खिंचा-खिंचा लगने लगता है। ऐसे में अगर आप महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से बचना चाहती हैं, तो घर पर बना हाइड्रेटिंग फेस सीरम आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह त्वचा को अंदर तक मॉइश्चर देता है, ग्लो बढ़ाता है और चेहरे को यंग और फ्रेश बनाने में मदद करता है। तो आइये जानते हैं होममेड फेस सीरम कैसे बनाएं?
ड्राई स्किन के लिए होममेड फेस सीरम बनाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 4-5 बूंदें विटामिन-ई ऑयल
- 2-3 बूंदें बादाम तेल
फेस सीरम बनाने की आसान विधि
- एक साफ कटोरी में एलोवेरा जेल लें। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और ड्राईनेस कम करता है।
- ग्लिसरीन की कुछ बूंदें डालें। यह स्किन में नमी लॉक रखता है और पूरे दिन चेहरा मुलायम महसूस होता है।
- गुलाबजल स्किन को सूथिंग इफेक्ट देता है और सीरम को हल्का व नॉन-स्टिकी बनाता है।
- अब इसमें विटामिन-ई ऑयल और बादाम तेल मिलाएं। दोनों ही चीजें स्किन को रिपेयर कर झुर्रियां कम करती हैं और यूथफुल ग्लो लाने में भी मददगार साबित होती है।
- सबको अच्छी तरह मिलाकर किसी छोटे कांच की बोतल में भर लें। आपका हाइड्रेटिंग फेस सीरम तैयार है।
कैसे और कब लगाएं फेस सीरम?
- रात में सोने से पहले चेहरा साफ करके 3-4 बूंदें सीरम की लें।
- हल्के हाथों से ऊपर की ओर मसाज करें।
- रोजाना इस्तेमाल करने पर त्वचा कुछ ही दिनों में मुलायम और ग्लोई नजर आने लगेगी।
फेस सीरम को चेहरे पर लगाने के फायदे
- यह सीरम ड्राई स्किन में तुरंत नमी देता है।
- इससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम करता है।
- चेहरे को स्मूद और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है।
- सर्दियों में रूखापन दूर करता है।
- चेहरे पर नेचुरल ग्लो लेकर आता है।
इन बातों का रखें ख्याल
- अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- इसे फ्रिज में 7-10 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
सर्दियों में त्वचा को खूबसूरत, जवान और चमकदार बनाना मुश्किल नहीं है। बस इस घर पर बने फेस सीरम को अपनी रात की स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें और कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 14:15 IST