अपडेटेड 17 July 2024 at 17:02 IST

Hair Growth Problem: नहीं बढ़ रहे आपके बाल? हेयर ग्रोथ रुकने के पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण

कई महिलाएं बालों की ग्रोथ रुकने से काफी परेशान रहती हैं, लेकिन अगर इसके पीछे के कारणों के बारे में पता चल जाए, तो आपके बाल भी बढ़ सकते है।

stop hair growth
बालों की क्यों रुक जाती है ग्रोथ | Image: Freepik

Hair Growing Stopped Reasons: काले, लंबे, घने और मजबूत बालों की (Hair Tips) चाहत तो हर महिला को होती है, लेकिन कई महिलाएं बालों से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ उनके न बढ़ने की दिक्कत से भी परेशान रहती हैं। लंबे बालों के लिए वह घरेलू नुस्खों से लेकर मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल करती है, लेकिन इसका कुछ खास फर्क नहीं दिखाई देता। ऐसे में उनके मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर उनके बाल एक ही जगह क्यों रुक गए हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

दरअसल, आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खराब डाइट (Diet) और खराब पर्यावरण का असर स्किन से लेकर बालों तक पर पड़ रहा है। ऐसे में अगर बालों की ठीक से देखभाल न करना बालों की ग्रोथ (Hair Growth) के रुकने का कारण हो सकता है। हालांकि इसके अलावा भी कुछ वजहें हैं जिनकी वजह से भी बाल बढ़ने बंद (Hair Growth Tips) हो जाते हैं। अगर आपके बाल भी एक ही जगह रुक गए हैं, तो इसके पीछे ये 5 कारण हो सकते हैं। ऐसे में समय रहते हैं इसकी जांच करा लें।

इन कारणों से रुक सकती है बालों की ग्रोथ, समय रहते करा लें जांच

थायराइड (Thyroid)
जो व्यक्ति थायराइड की परेशानी से जूझ रहे होते हैं उन्हें और भी कई सारी परेशानियों से जूझना पड़ता है। जिनमें से एक बालों की ग्रोथ (Hair Growth Stopped Reasons) का रुकना भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपके बाल भी बढ़ने बंद हो गए हैं, तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें। 

स्ट्रेस (Stress)
ये बात तो सभी जानते हैं कि स्ट्रेस का असर सेहत पर कितना बुरा पड़ता है, लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि स्ट्रेस की वजह से बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है। ऐसे में जितना हो सके उतना कम स्ट्रेस (Tention) लेने की कोशिश करें।

Advertisement

अनहेल्दी डाइट (Unhealthy Diet)
आज कल लोग बाहर की ऊट-पटांग चीजें ज्यादा खाने लगे हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर को पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। बालों की ग्रोथ रुकने की एक वजह आप का खराब खान-पान भी होता है। इसके लिए आपको अपनी डाइट में पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए।

जींस (Jeans)
कई बार ये दिक्कत जींस के चलते भी हो जाती है। दरअसल, अगर किसी के माता-पिता के बाल कम होते हैं तो ये परेशानी उनके बच्चों को भी हो जाती है।

Advertisement

स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स (Styling Products)
वहीं जिस तरह से आज के समय में बालों पर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का यूज ज्यादा होने लगा है। बालों के ग्रोथ के रुकने की एक वजह ये भी हो सकती है। ऐसे में जितना हो सके उतना कम बालों पर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें… बारिश के दिनों में हेयर केयर हुआ मुश्किल, इन टिप्स से चिपचिपाहट के बिना बालों को मिलेगा पोषण

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 17:02 IST