अपडेटेड 14 December 2025 at 11:39 IST

Hair Care Tips in Winter: रूखे-बेजान बालों में नई जान फूकेंगे ये हेयर मास्क, घर में आसानी से करें तैयार, चौंका देंगे रिजल्ट

Hair Care Tips in Winter: इंतजार किस बात का, चलिए जल्दी से उन पांच हेयर मास्क के बारे में जान लेते हैं जो आपके रूखे-बेजान बालों को शाइन देने का काम करेंगे।

Hair Care Tips in Winter
Hair Care Tips in Winter | Image: freepik

Hair Care Tips in Winter: सर्दियों में बालों और स्किन का ध्यान रखना भी एक अलग सिरदर्द है। बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं जो आपके बालों की सारी चमक ही छीन लेते हैं। कितने भी महंगे प्रोडक्ट बदल लो लेकिन फिर भी इनका कुछ खास असर नहीं होता। अगर आप भी चाहते हैं कि सर्दियों में आपके बाल सिल्की और शाइनी लगे तो घर में मौजूद सामान से आसानी से आप ये हेयर मास्क बना सकते हैं।

बेजान बालों में जान फूकेंगे ये हेयर मास्क

सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए आपको कुछ टिप्स जरूर अपनाने चाहिए जैसे बालों को बार-बार धोने और गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचें। डीप कंडीशनर, हाइड्रेटिंग शैम्पू और पौष्टिक तेल जैसे मॉइस्चराइजिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। हमारे घर में ही ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं जिससे आप बालों को जरूरी पोषण और नमी दे सकते हैं।                                                                 

तो इंतजार किस बात का, चलिए जल्दी से उन पांच हेयर मास्क के बारे में जान लेते हैं जो आपके रूखे-बेजान बालों को शाइन देने का काम करेंगे। 

Hair mask Images - Free Download on Freepik

बालों में लगाएं ये DIY हेयर मास्क

2 चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच शहद को अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिक्सर को आप अपने बालों में लगाएं, खासतौर पर एंड में लगाएं। फिर आधे घंटे के बाद बालों को शैंपू से धो लें। ये बालों को अंदर से मॉइस्चराइज करने और चमक देने का काम करेगा। 

Advertisement

आधे एवोकाडो को मैश करके उसमें 2 चम्मच जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) मिला लें। फिर इसे आधे घंटे तक गीले बालों में लगाए रखे और शैंपू से धो लें। ये हेयरमास्क बालों का झड़ना कम करता है, गहराई से नमी देता है, मजबूती बढ़ाता है और रूसी कम करता है। 

3 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच जोजोबा ऑयल मिलाएं। इसे भी आधे घंटे बालों में लगा रहने के बाद धो लें। ये बालों को मुलायम और घने बनाता है। इससे स्कैल्प की खुजली कम होती है और रूसी की समस्या से भी निजात दिलाता है। 

Advertisement

एक अंडा और 2 चम्मच जैतून के तेल को मिक्स करके आधे घंटे तक गीले बालों में लगाए रखें। उसके बाद शैंपू से धो लें। इससे बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और बालों में मजबूती आएगी। ये बालों को पोषण और नमी भी देगा। 

एक केले को मैश करके उसमें आधा कप दही मिला लें। इस मिश्रण को आधे घंटे तक बालों में लगाए और धो लें। इससे बालों को डीप कंडीशनिंग मिलेगी। डैंड्रफ से राहत मिलेगी और खुजली भी कम होगी। यहां तक कि दोमुंहे बाल भी कम होंगे।

(image-freepik)

ये भी पढ़ेंः Homemade Lipbalm: घर में खुद से बनाएं लिप बाम, फटे होठ हो जाएंगे गुलाबी और सॉफ्ट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 11:39 IST