अपडेटेड 8 June 2024 at 20:20 IST

Waxing Tips: वैक्सिंग के दर्द से पाना है छुटकारा? इन टिप्स को करें फॉलो; बिना पेन होगा हेयर रिमूव

Waxing के दौरान बेहद दर्द का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप बिना पेन के हेयर रिमूव करना चाहती हैं, तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

Waxing Tips
बिना दर्द के वैक्सिंग टिप्स | Image: Freepik

Hair Removal Done Without Pen: हाथों, पैरों, अंडरआर्म यहां तक कि चेहरे के अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं अक्सर वैक्सिंग जैसी दर्दनाक प्रक्रिया का सहारा लेती हैं। हालांकि कई बार महिलाएं दर्द की वजह से वैक्सिंग करवाने से कतराती हैं, लेकिन अपनी पसंदीदा ड्रेस पहनने के चक्कर में इस दर्द को झेलती हैं। अगर आप भी बिना दर्द के शरीर के बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

वैसे तो बिना दर्द के शरीर के बालों को हटाने के लिए मार्केट में रेजर, हेयर रिमूवल क्रीम और साबुन जैसे कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद है, लेकिन इनसे स्किन को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में मजबूरन महिलाओं को वैक्सिंग के दर्द को झेलना पड़ता है, लेकिन अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो करती हैं, तो आपको वैक्सिंग पेन का काफी हद तक कम सामना करना पड़गा। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से टिप्स हैं।

वैक्सिंग के पहले इन टिप्स को करें फॉलो दर्द का नहीं करना पड़ेगा सामना

रेजर का न करें इस्तेमाल
कई बार महिलाएं बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल कर लेती हैं और बाद में वैक्सिंग करती है। वहीं कई बार वैक्स के बाद जो बाल आते हैं उन्हें हटाने के लिए भी रेजर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन आपकी ये गलती आप पर ही भारी पड़ जाती है। जब आप वैक्सिंग करवाती है, तो आपको दर्द का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप वैक्सिंग पेन से बचना चाहती हैं, तो रेजर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

वैक्सिंग के पहले करें ये काम
वैक्स करने से पहले और बाद में दोनों ही टाइम गर्म पानी से नहाएं। ऐसा करने पर शरीर के रोम छिद्र खुल जाते हैं, जिससे स्किन की सफाई भी होती है और साथ ही वैक्सिंग के दौरान दर्द भी कम होता है और बाल अच्छे से निकल भी जाते हैं।

Advertisement

स्किन पर करें स्क्रब
वैक्सिंग के पहले स्किन पर स्क्रब करने से भी इस दौरान दर्द की समस्या से निजात पाया जा सकता है। दरअसल, स्क्रब से डेड स्किन निकल जाती है जिसकी वजह से वैक्स करवाते समय दर्द नहीं होता है।

यह भी पढ़ें… झाइयों ने चेहरे की खूबसूरती को कर दिया है खराब? 5 रुपए की चीज का करें इस्तेमाल, मिलेगा छुटकारा

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 June 2024 at 20:06 IST