अपडेटेड 29 March 2025 at 13:34 IST

Face Pack: गर्मियों में स्किन पर लगाएं ये फेस पैक, चेहरा नेचुरली करेगा ग्लो

Face Pack For Summer Season: गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए इन फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Cucumber face pack
गर्मियों के लिए फेस पैक | Image: Freepik

Garmiyon ke liye Face Pack: गर्मियों का मौसम आते ही स्किन से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इस मौसम में गर्मी, धूप, पसीने और प्रदूषण के कारण स्किन डल होकर डैमेज होने लगती है। जिससे बचाव के लिए हम कई सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट्स हमारी स्किन पर सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं, जिसके चलते स्किन की डलनेस बरकरार रहती है।

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन अंदर से हेल्दी होकर बाहर से ग्लो करने लगे तो आपको अपनी स्किन के लिए कुछ घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। ये न सिर्फ आपकी स्किन को नेचुरली चमक देंगे बल्कि आपकी डल स्किन को रिपेयर कर उसकी चमक भी बढ़ा देंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन फेस पैक के बारे में।

गर्मियों के लिए फेस पैक (Face pack for Summer)

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल (Fuller’s Earth & Rose Water)

यह पैक त्वचा के अनचाहे तेल को सोखता है। इसके लिए 1-2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट बनाकर इसे 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद पानी से धो लेना है।

Advertisement

हल्दी और दूध (Turmeric & Milk)

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को निखारते हैं और दूध से स्किन सॉफ्ट बनती है। इसके  लिए 1 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच दूध को मिक्स करें, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद धो लें।

Advertisement

एवोकाडो और शहद (Avocado & Honey)

एवोकाडो में विटामिन E होता है जो त्वचा को हाइड्रेट करता है। इसके लिए 1/2 एवोकाडो को मैश करके, 1 चम्मच शहद के साथ मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें।

बदाम ऑयल और गुलाब जल (Almond Oil & Rose Water)

यह पैक स्किन को हाइड्रेट करता है। इसके लिए 2-3 बूंदें बादाम तेल, 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर हल्के से मसाज करें। कुछ समय बाद पानी से धो लें।

ओट्स और दूध (Oats & Milk)

ओट्स स्किन को एक्सफोलिएट करता है और दूध से त्वचा में निखार आता है। इसके लिए 1 चम्मच ओट्स, 2 चम्मच दूध को मिक्स करें, फिर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें।

शहद और नींबू (Honey & Lemon)

शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और नींबू से त्वचा में चमक आती है। 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद धो लें।

दही और चंदन (Yogurt & Sandalwood)

यह पैक स्किन को नमी देता है और हल्का ग्लो भी पैदा करता है। 1 चम्मच दही, 1 चम्मच चंदन पाउडर अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।

आलू और नींबू (Potato & Lemon)

आलू स्किन को ब्राइट करता है और नींबू से स्किन में निखार आता है। 1 आलू का रस, 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद धो लें।

दूध और बेसन (Milk & Besan)

इस पैक को तैयार करने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मद दूध डालें और मिक्स करें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर सूखने के बाद धो लें।

गुलाब जल और बेसन (Rose Water & Besan)

बेसन में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर अच्छे से मिक्स करें फिर इस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इससे स्किन पर निखार आ जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Kuttu Ka Atta: नवरात्रि के व्रत में करने वाले हैं कुट्टू के आटे का सेवन? तो जान लें इसे खाने के अमेजिंग फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 13:33 IST