अपडेटेड 22 August 2025 at 23:33 IST

Dry Skin: रात को सोने से पहले रूखी त्वचा पर लगाएं ये नेचुरल तेल, चेहरा निखर उठेगा

रूखी त्वचा के लिए कुछ तेल बेहद फायदेमंद होते हैं। रात में सोने से पहले इन तेलों को लगाने से त्वचा को नमी मिलती है और वह मॉइश्चराइज्ड रहती है।

Dry Skin Care
रूखी त्वचा | Image: Pexels

अगस्त और सितंबर के महीने में हवाएं त्वचा को रूखा बना देती हैं। इस मौसम में स्किन कटी-फटी नजर आने लगती है और त्वचा बेजान भी दिखती है। ऐसे में कुछ तेलों का इस्तेमाल किया जा सकता है जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं।

बादाम का तेल

बादाम का तेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इस तेल को चेहरे पर लगाने से विटामिन ई की भरपूर मात्रा मिलती है जिससे त्वचा की सेहत अच्छी रहती है। यह तेल त्वचा को हाइड्रेट भी करता है और स्किन रिपेयर होती है।

नारियल का तेल

नारियल का तेल लौरिक एसिड के साथ ही, एंटीबैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इस तेल को चेहरे पर लगाने पर यह स्किन पर बैरियर की तरह काम करता है। लेकिन, जिन लोगों की जरूरत से ज्यादा ऑयली स्किन है उन्हें यह तेल लगाने से परहेज करना चाहिए।

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और स्किन की कई दिक्कतों को दूर करने में असरदार है। इस तेल को लगाने पर त्वचा को एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं और स्किन से झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होते हैं।

Advertisement

सूरजमुखी का तेल

सूरजमुखी का तेल स्किन बैरियर को बनाए रखता है जिससे बाहरी तत्व स्किन को नुकसान ना पहुंचा सकें। सूरजमुखी के तेल से स्किन को विटामिन ई और विटामिन ए मिलते हैं और स्किन सन डैमेज से बचती है।

इन तेलों का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को नमी दे सकते हैं और उसे मॉइश्चराइज्ड रख सकते हैं। रात में सोने से पहले इन तेलों को लगाने से त्वचा को भरपूर लाभ मिलता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज को लिखी भावुक चिट्ठी, किडनी देने की...

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 22 August 2025 at 23:33 IST