अपडेटेड 20 March 2025 at 20:57 IST
Wet Hair Care: गीले बालों पर कंघी करने से क्या होता है?
What happens when wet hair is combed? क्या गीले बालों में कंघी करना सही है? क्या गीले बालों पर कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

What happens when wet hair is combed? गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में इस मौसम का नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव बालों पर पड़ सकता है। गर्मियों के दौरान बाल न केवल ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं बल्कि इस दौरान खुसकी और डैंड्रफ की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में गर्मियों में लोग बाल सूखाने के लिए गीले बालों पर ही कंघी कर लेते हैं। वहीं कुछ लोग गीले बालों पर कंघी करते हैं। लेकिन ऐसा करना कितना सुरक्षित है, इसके बारे में पता होना जरूरी है?
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गीले बालों में कंघी करने के क्या फायदे हैं। पढ़ते हैं आगे…
क्या गीले बालों में कंघी करना सही है?
- जब व्यक्ति के बाल गीले होते हैं, तो ज्यादा आसानी से टूटते हें। हालांकि बाल टूटने से मतलब ये नहीं है कि ये जड़ों से बाल टूटते हैं। यहां मतलब बाल बीच से भी डैमेज होने का भी है। इससे बाल जड़ों से कमजोर हो सकते हैं और टूटने की समस्या बढ़ सकती है।
- यदि कोई गीले बालों में कंघा करता है तो इससे आपके बाल और पतले हो जाते हैं और वॉल्यूम भी काफी कम हो जाती है। ऐसे में व्यक्ति अपने गीले बालों को सुलझाने की गलती बिल्कुल न करें। आप बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
- कुछ लोगों के बाल गीले होने पर सुलझ जाते हैं। ऐसे में ये लोग हाथों की उंगलियों से जड़ों की आहिस्ता-आहिस्ता मसाज करें और अपने बालों को सुलझाएं। जब बाल थोड़ा सुलझ जाते हैं तो ऐसे में आप बाद में बालों में कंघा कर सकते हैं।
- बता दें, जब आपकी जड़ों में पानी होता है तो वे ज्यादा मुलायम होती हैं और कंघी से जड़ों पर घाव हो सकते हैं। ऐसे में आप बालों के सूखने का इंतजार करें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 20:57 IST