अपडेटेड 4 September 2025 at 23:24 IST

Coffee for Hair: कॉफी से पाएं चमकदार बाल, कर सकते हैं नेचुरल डाई... जानिए लगाने का सही तरीका

कॉफी आपके बालों के लिए नेचुरल डाई के रूप में काम करती है, जानिए लगाने का सही तरीका और इसके फायदे।

Coffee for Hair
Coffee for Hair | Image: Freepik

Coffee for Hair: कॉफी सिर्फ सुबह की थकान मिटाने या मूड फ्रेश करने के लिए ही नहीं है, बल्कि यह आपके बालों के लिए भी किसी नेचुरल टॉनिक से कम नहीं मानी जाती। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो कैमिकल डाई से बचना चाहते हैं, कॉफी एक सुरक्षित और आसान उपाय है। ये आपको काफी फायदे दे सकती है जैस:

नेचुरल कलरिंग एजेंट: कॉफी में मौजूद डार्क पिगमेंट्स सफेद बालों को ढकने और बालों में ब्राउन टिंट देने का काम करते हैं।
बालों की ग्रोथ बढ़ाती है: इसमें मौजूद कैफीन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बाल जड़ों से मजबूत होते हैं।
फ्रिज और डलनेस कम करती है: कॉफी हेयर को स्मूद और शाइनी बनाती है, जिससे बाल हेल्दी और वॉल्यूमिनस लगते हैं।

कॉफी से हेयर डाई बनाने का आसान तरीका

  • एक कप गाढ़ी ब्लैक कॉफी बनाएं और ठंडा होने दें।
  • ठंडी कॉफी में दो बड़े चम्मच कंडीशनर या एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इस मिश्रण को अच्छे से जड़ों से लेकर सिरों तक अप्लाई करें। 
  • 30-40 मिनट तक ऐसे ही रहने दें ताकि कॉफी का कलर अच्छे से सेट हो जाए। 
  • शैम्पू का इस्तेमाल न करें, सिर्फ पानी से धोकर सुखा लें।

बेहतर रिजल्ट के लिए टिप्स

हफ्ते में 1-2 बार कॉफी रिंस करने से बालों का कलर नेचुरली गहरा होता जाएगा।
अगर आप ज्यादा डार्क शेड चाहती हैं तो कॉफी में हल्का-सा मेहंदी पाउडर भी मिला सकती हैं।
पैक लगाने से पहले बालों को हल्का गीला कर लें, इससे कॉफी अच्छी तरह से सेट होगी।

किसे करना चाहिए इस्तेमाल?

  • जिन्हें हल्के सफेद बालों को नेचुरल तरीके से कवर करना है। 
  • जो लोग कैमिकल डाई से एलर्जी या हेयर डैमेज से परेशान हैं।
  • जो बालों को नेचुरली ब्राउनिश शेड देना चाहते हैं।

कॉफी आपके बालों के लिए नेचुरल डाई के रूप में काम करती है, जो बालों को नेचुरली काला करती है और बालों को स्मूद बनाए रखती है। इसका इस्तेमाल करने से पहले बालों को हल्का गीला कर लें और पैक को 30-40 मिनट तक लगाए रखें। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है मलक्का स्ट्रेट, जहां पेट्रोलिंग करेगी इंडियन नेवी? टेंशन में चीन

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 4 September 2025 at 23:24 IST