अपडेटेड 8 August 2025 at 21:21 IST

क्या चेहरे की झाइयां फिटकरी लगाने से दूर हो सकती है? जानें फायदे और नुकसान... ऐसे मिलेगी ग्लोइंग स्किन

क्या फिटकरी लगाने से झाइयां ठीक हो सकती हैं? जानें चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे और नुकसान। झाइयों से मिल जाएगा छुटकारा।

alum for facial freckles
चेहरे की झाइयां फिटकरी लगाने से दूर हो सकती है? | Image: Pixabay

Skin lightening: चेहरे पर झाइयां होना एक आम समस्या है, जिससे खासकर महिलाएं परेशान रहती हैं। झाइयां स्किन पर छोटे-छोटे हल्के भूरे रंग के धब्बे होते हैं, जो मेलेनिन के ज्यादा प्रोडक्शन के कारण होते हैं। इसके अलावा धूप में ज्यादा समय बिताने, केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने या जीन्स की वजह से भी झाइयां हो सकती हैं।

फिटकरी में एस्ट्रिंजेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को फायदा पहुंचा सकते हैं और हल्का ब्राइट बना सकते हैं। हालांकि, लंबे समय तक पिगमेंटेशन या झाइयां को ठीक करने में इसका कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। उल्टा फिटकरी के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन ड्राय और इरिटेट भी हो सकती है। तो इस बात का भी आपको ध्यान रखना होगा।

झाइयों को कम करने के तरीके

स्किन एक्सपर्ट झाइयों को कम करने के लिए तीन बातों पर ध्यान देने की सलाह देते हैं।

1. सन प्रोटेक्शन

सूरज की UV किरणों से झाइयां और बढ़ती हैं, इसलिए रोजाना ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन (SPF 50+ और PA+++ ) लगाना जरूरी है, चाहे मौसम कोई भी हो।

Advertisement

2. डीपिगमेंटिंग क्रीम और सीरम

डीपिगमेंटिंग क्रीम और सीरम के नियमित इस्तेमाल से स्किन पर मेलानिन प्रोडक्शन कम हो सकता है, जिससे झाइयों को कम करने में भी मदद मिल सकती है। इसके लिए विटामिन C, नियासिनामाइड, कोजिक एसिड, ट्रानेक्सामिक एसिड, अल्फा-अर्बुटिन और टेट्राहाइड्रोकार्क्युमिन जैसे इंग्रेडिएंट्स वाले सीरम या डीपिगमेंटिंग क्रीम का इस्तेमाल करें।

3. एक्सफोलिएशन

स्किन की ऊपरी लेयर हटाने से भी पिगमेंटेशन या झाइयां कम हो सकती हैं। इसके लिए ग्लाइकोलिक एसिड, लैक्टिक एसिड और मैंडेलिक एसिड जैसे एक्सफोलिएंट्स उपयोग किए जा सकते हैं।

Advertisement

झाइयों को कम करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल एक प्रभावी तरीका नहीं हो सकता है। स्किन एक्सपर्ट चेहरे से झाइयों को साफ करने के लिए घरेलू नुस्खे न अपनाकर सही स्किन केयर फॉलो करने की सलाह देते हैं। सन प्रोटेक्शन, डीपिगमेंटिंग क्रीम और सीरम और एक्सफोलिएशन जैसे तरीकों से झाइयों को कम किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: सुबह कितने बजे से भाई को राखी बांधने का मुहूर्त

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 21:21 IST