अपडेटेड 15 June 2025 at 12:51 IST

56 की उम्र में भी भाग्यश्री देती हैं आज की हीरोइनों को टक्कर, ये पीला पानी है उनकी खूबसूरती का राज, दूर रखता है बुढ़ापा!

Bhagyashree Beauty Secret: 'मैंने प्यार किया' से पॉपुलर होने वालीं भाग्यश्री ने फैंस को एक स्पेशल ड्रिंक के बारे में बताया है जो आपको जवान रखने में मदद करता है।

Bhagyashree Beauty Secret
Bhagyashree Beauty Secret | Image: instagram

Bhagyashree Beauty Secret: आइकॉनिक बॉलीवुड फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की भाग्यश्री का 56 साल की उम्र में भी जलवा कायम है। वो आज भी अपनी फिटनेस और खूबसूरती से आज की बड़ी से बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस संग ब्यूटी और फिटनेस टिप्स शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक पीला पानी का जिक्र किया है जिसे वो हर सुबह खाली पेट पीती हैं।

ये पीला पानी है केसर का पानी जिसके एक्ट्रेस भाग्यश्री ने कई फायदे भी गिनाए हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना केसर का पानी पीने से स्किन को कोलेजन बूस्ट मिलता है। ये एजिंग को स्लो करता है। यानि साफ शब्दों में कहा जाए तो इस ड्रिंक से बुढ़ापा दूर रहता है और आपको जवान रखने में मदद करता है।

ये पीला पानी है भाग्यश्री का ब्यूटी सीक्रेट

भाग्यश्री ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो केसर के पानी के फायदे गिनाती नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा कि कैसे धूल और प्रदूषण से आपकी स्किन गंदी हो जाती है। ऐसे में ये ड्रिंक अंदर से आपकी स्किन को साफ करके ग्लो देता है। 

इसके अलावा, केसर का पानी पीने से डल और ड्राई स्किन भी ठीक होती है। पिगमेंटेशन की समस्या तो दूर होती ही है, साथ ही कोलेजन को भी बूस्ट करता है जो आपको जवान रखता है। उन्होंने कहा कि इस ड्रिंक को पीने से दुल्हन वाली रौनक मिल सकती है। इससे कम उम्र में झुर्रियां नहीं आती। 

Advertisement

कैसे करें केसर के पानी का सेवन?

भाग्यश्री ने अपने वीडियो में ये भी बताया है कि केसर के पानी को कैसे पीना है। उनके मुताबिक, गुनगुने पानी में केसर के 10 से 15 धागे भिगो दें और फिर सुबह खाली पेट इसे पी लें। ये पीरियड्स में होने वाले दर्द से भी राहत देता है। एक्ट्रेस ने 15 दिन इस ड्रिंक को ट्राय करने के लिए कहा।

ये भी पढे़ंः प्रेग्नेंसी में कियारा आडवाणी को हुई क्रेविंग, तो राम चरण की पत्नी ने भेजा आम का अचार, खिलखिला उठीं एक्ट्रेस

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 June 2025 at 12:51 IST