अपडेटेड 12 April 2025 at 14:52 IST
Face Scrub: स्किन से हटानी हो गंदगी या चेहरे पर चाहिए हो इंस्टेंट ग्लो, काम आएंगे ये फेस स्क्रब
Best Homemade Scrubs: गर्मियों में स्किन की अच्छी देखभाल के लिए आपको चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Face Scrub For Summers: गर्मियों के मौसम में चेहरे पर धूल, मिट्टी, धूप, प्रदूषण आदि का असर साफ नजर आता है। जिनकी वजह से हमारी स्किन बुरी तरह से डैमेज होने के साथ-साथ डल भी हो जाती है। इस तरह की स्किन से छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के मार्केट बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो कई बार महंगे होने के साथ-साथ स्किन पर बेअसर भी होते हैं।
ऐसे में आपको गर्मियों में कुछ खास फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। जिन्हें आप घर बैठे ही तैयार कर सकते हैं और चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन क्लीन और ग्लोइंग नजर आएगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन स्क्रब के बारे में।
गर्मियों में त्वचा के लिए बेस्ट होममेड स्क्रब (Best homemade scrubs for skin in summer)
नींबू और चीनी स्क्रब
नींबू और चीनी का स्क्रब त्वचा को चमकदार बनाकर टैनिंग को हटाता है। इसके लिए आप दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और चेहरा धो लें।
Advertisement
दही और चावल का आटा स्क्रब
यह स्क्रब स्किन को ठंडक पहुंचाकर इंस्टेंट ग्लो लाता है। दही और चावल के आटे को मिक्स करके स्किन पर लगाएं और कुछ देर तक मसाज करने के बाद चेहरा धो लें।
Advertisement
टमाटर और दलिया स्क्रब
टैनिंग को हल्का करने के लिए ये स्क्रब बेस्ट है। इसके लिए दलिया पाउडर में टमामट मिलाकर चेहरे पर मसाज करें और फिर धो लें।
तरबूज और चीनी स्क्रब
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटिंग रखने के लिए तरबूज और चीनी स्क्रब ट्राई करें। इन्हें मिलाकर स्किन की मसाज करें और कुछ देर बाद चेहरा धो लें।
एलोवेरा और ब्राउन शुगर स्क्रब
डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए ये स्क्रब अच्छा रहेगा। एलोवेरा जेल में ब्राउन शुगर मिलाकर दो मिनट तक स्किन की मसाज करें और फिर चेहरे को पानी से धो लें।
पपीता और शहद स्क्रब
पिगमेंटेशन को साफ करने के लिए पपीता और शहद स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्किन चुटकियों में चमकदार दिखने लगेगी।
ओट्स और दूध स्क्रब
स्किन को मॉइस्चराइज्ड रखने के लिए ओट्स में दूध मिलाकर स्किन को एक्सफोलिएट करें, कुछ देर रखने के बाद चेहरा अच्छी तरह से धो लें।
नारियल तेल और कॉफी स्क्रब
गहराई से एक्सफोलिएशन और नरिशमेंट के लिए कॉफी और नारियल का तेल मिलाकर स्किन को स्क्रब करें। कुछ देर बाद अच्छे से चेहरा धो लें।
गुलाब जल और बेसन स्क्रब
पोर्स को कसने और स्किन को ग्लोइेंग बनाने के लिए इस स्क्रब का इस्तेमाल करें। ये गर्मियों में टैनिंग को भी रिमूव करेगा।
केला और चीनी स्क्रब
खुरदरी त्वचा को पोषित करने के लिए केले में चीनी मिलाकर चेहरे की मसाज करें और कुछ देर बाद चेहरा धो लें।
स्क्रब लगाने का तरीका (How to apply scrub)
- स्क्रब हमेशा हल्के हाथों से करना चाहिए।
- हल्के से गोलाकार गति में स्क्रब करें।
- सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें और अगर स्किन ड्राई है तो केवल एक बार ही स्क्रब करें।
- दो मिनट से ज्यादा स्क्रब नहीं करना चाहिए वरना स्किन छिल सकती है।
- स्क्रब के बाद हमेशा मॉइस्चराइजर लगाएं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 14:52 IST