अपडेटेड 23 February 2025 at 11:20 IST

Rose Water: नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाने से क्या होता है? जानिए फायदे

Benefits of bathing with rose water in hindi: अगर आप रोजाना नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाकर नहाते हैं तो इससे आपको कई तरह के फायदे होंगे।

Follow : Google News Icon  
How To Use Rose Water On Face Daily?
गुलाब जल से नहाने के फायदे | Image: Pexels

Gulab Jal ke fayde: गुलाब जल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। गुलाब के रस से बने गुलाबजल में कई तरह के मिनरल्स होते हैं जो स्किन को भीतर से पोषित कर उसे चमकाने का काम करते हैं। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि गुलाब जल को चेहरे पर लगाने के साथ-साथ नहाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

जी हां, अगर इसे नहाने के पानी में मिलाकर इस्तेमाल किया जाए, तो यह शरीर व स्किन को कई तरह के फायदे पहुंचाता है। खास बात यह है कि गुलाब जल का उपयोग न सिर्फ स्किन के लिए बल्कि मानसिक शांति और ताजगी के लिए भी बहुत लाभकारी है। ऐसे में इसे नहाते समय रोजाना पानी में मिलाकर इससे स्नान करें। आइए जानते हैं रोजाना गुलाब जल वाले पानी से स्नान करने के फायदे क्या-क्या हैं।

गुलाब जल वाले पानी से नहाने के फायदे (benefits of bathing with rose water)

स्किन में नमी

गुलाब जल स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और नमी से भरपूर रहती है। नहाने के पानी में इसे मिलाने से स्किन सूखी नहीं होती।

Advertisement

फ्रेशनेस और ठंडक

गुलाब जल में ठंडक देने वाले गुण होते हैं। गर्मी के मौसम में नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाने से स्किन को राहत मिलती है और यह शांति प्रदान करता है।

Advertisement

जलन और रैशेज में राहत

अगर आपकी स्किन में जलन या रैशेज हैं, तो गुलाब जल का प्रयोग स्किन को शांत करने में मदद करता है, और सूजन और जलन कम होती है।

मुलायम स्किन

नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाने से स्किन नरम और कोमल बनती है। यह स्किन के ऊपरी सतह को नरम करता है, जिससे दाग-धब्बे और झुर्रियां कम होती हैं।

चेहरे का निखार

गुलाब जल में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो चेहरे की स्किन को ताजगी और निखार प्रदान करते हैं। नियमित उपयोग से स्किन पर प्राकृतिक चमक आ सकती है।

टैनिंग कम करें

गुलाब जल स्किन की रंगत को समान करने में मदद करता है। नहाने के पानी में इसे मिलाने से शरीर की टैनिंग कम हो सकती है, जिससे स्किन हल्की और मुलायम दिखाई देती है।

बदबू को दूर करें

गुलाब जल की सुगंध स्किन को ताजगी देती है और बदबू को दूर करती है। यह शरीर की प्राकृतिक खुशबू को बनाए रखता है।

थकान को कम करें

गुलाब जल में शांति देने वाले गुण होते हैं। नहाने के दौरान इसके इस्तेमाल से मानसिक शांति मिलती है और तनाव कम होता है।

सिर में बालों की सेहत

गुलाब जल को नहाने के पानी में मिलाकर बाल धोने से सिर की स्किन को आराम मिलता है और बालों में भी नमी बनी रहती है, जिससे बाल मजबूत होते हैं।

एंटी-एजिंग प्रभाव

गुलाब जल में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकते हैं। यह स्किन की सैल्फ-हीलिंग क्षमता को बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें: Mulethi: सेहत के लिए मुलेठी के अनोखे फायदे, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 11:20 IST