पब्लिश्ड 11:27 IST, June 6th 2024
Benefits Of Toner: बड़े कमाल की चीज है टोनर, स्किन को लम्बे समय तक रखता है जवां; जानिए इसके फायदे
Benefits Of Toner: फेसवॉश करने के बाद टोनर लगाना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि ये आपकी स्किन को क्या-क्या फायदे पहुंचाता है।
Benefits Of Toner: हेल्दी, ग्लोइंग, यूथफुल स्किन कौन नहीं पाना चाहता है? हर कोई कम से कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर अपनी स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाना चाहता है। हालांकि एक सही स्किन केयर रूटीन में फेसवॉश, टोनर, सीरम, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन शामिल होते हैं। जिसमें हर एक प्रोडक्ट की अपनी अलग ड्यूटी है।
ऐसे में आज हम फेसवॉश के बाद अप्लाई किए जाने वाले टोनर के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां, टोनर हमारे स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा है। जिस तरह से स्किन में से गंदगी साफ करने के लिए फेसवॉश करना जरूरी होता है उसी तरह से स्किन को अंदर से हेल्दी बनाए रखने के लिए स्किन की टोनिंग की जाती है। अगर आप अपनी स्किन की टोनिंग नहीं करते हैं तो इसे करने के फायदे जानने के बाद आप अपनी स्किन पर आज से ही टोनर अप्लाई करना शुरू कर देंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इसके फायदों के बारे में।
स्किन पर टोनर अप्लाई करने के फायदे (Benefits of applying Toner on the skin)
ओपन पोर्स होंगे बंद
फेसवॉश करने के बाद स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं जिस वजह से उनमें गंदगी जमा हो सकती है, इसीलिए मुंह धोने के बाद टोनर लगाया जाता है। ये ओपन पोर्स को टाइट कर स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाता है।
हाइड्रेटेड स्किन
अगर आप स्किन की टोनिंग करते हैं तो आपकी स्किन दिनभर हाइड्रेटेड रहती है। साथ ही ये चमकदार और नरिश लगती है। आप टोनर के लिए गुलाबजल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे स्किन हमेशा फ्रेश रहेगी।
फेस ग्लो
फेसवॉश के बाद स्किन की टोनिंग करने से चेहरे पर बेशुमार चमक आ जाती है। इससे आपका चेहरा दिनभर फ्रेश और खिला-खिला लगता है।
पीएच लेवल बैलेंस
एक हेल्दी स्किन वही है जिसका पीएच लेवल बैलेंस हो। टोनर स्किन के अनबैलेंस पीएच लेवल को बैलेंस कर स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को खत्म करने का काम करता है। इसलिए फेसवॉश के बाद टोनर जरूर अप्लाई करना चाहिए।
मुंहासों का खात्मा
अगर किसी को मुंहासों की समस्या है, तो उन्हें टोनर जरूर लगाना चाहिए। टोनर स्किन को क्लीन कर उसे बेदाग बनाता है। साथ ही यह पिंपल्स की ग्रोथ को रोकने में भी मदद करता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अपडेटेड 13:40 IST, June 6th 2024