अपडेटेड 7 July 2024 at 12:19 IST

Amla For Hair: हर हेयर प्रॉब्लम का इलाज है आंवला, ऐसे करें इस्तेमाल; बाल हो जाएंगे ब्लैक एंड शाइनी

Benefits of Amla For Hair: बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप आंवले का इस्तेमाल कुछ इस तरह से कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Amla helps you manage blood sugar levels.
बालों के लिए आंवला | Image: Amla helps you manage blood sugar levels.

Benefits of Amla For Hair: किसी भी मौसम में हेयर प्रॉब्लम का होना आम बात है। रुखे, बेजान, ड्राई और झड़ते बालों के लिए हम अक्सर महंगे से महंगे शैंपू-तेल आदि का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इनके इस्तेमाल से बाल कुछ दिनों तक अच्छे रहने के बाद फिर से पहले जैसे हो जाते हैं।

ऐसे में बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको किसी नेचुरल इंग्रीडिएंट की जरूरत है। ताकि आपके बाल नेचुरली चमकदार, हेल्दी और मजबूत हो सकें। इस तरह के बाल पाने के लिए आप आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जी हां, आंवले में विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, विटामिन बी, प्रोटीन, फाइबर और कैरोटीन जैसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को अंदर से रिपेयर कर बाहर से चमकदार बनाने का काम करते हैं। ऐसे में आप किसी भी तरह की हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप कैसे बालों पर आंवला को यूज कर सकते हैं।

बालों पर ऐसे करें आंवले का इस्तेमाल (How to use Amla on hair)

अगर आपके बालों पर सफेदी आने लगी है तो आप आंवला पाउडर का इस्तेमाल भृंगराज के तेल में मिलाकर कर सकते हैं। ये तरीका आप रात को सोने से पहले सिर में अप्लाई कर सकते हैं और सुबह उठकर किसी माइल्ड शैंपू से बाल धो सकते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे हफ्ते में दो बार जरूर अप्लाई करें।

Advertisement

सफेद बाल से छुटकारा पाने के लिए आप मेहंदी पाउडर में आंवला पाउडर मिलाकर भी लगा सकते हैं। इससे आपके बाल इंस्टेट और लम्बे समय तक के लिए काले हो जाएंगे।

बेजान बालों को फिर से चमकदार और सॉफ्ट बनाने के लिए आप आंवले के पानी को उबालकर उसे ठंडा करने के बाद इस पानी से अपना सिर धो सकते हैं। इससे आपके बाल बेहद स्मूद और शाइनी हो जाएंगे।

Advertisement

बालों के रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए शिकाकाई पाउडर में आंवला पाउडर मिलाकर इसे अच्छी तरह से बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं। लगाने के 20 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। इससे आपके रुखे बालों में फिर से नई जान आ जाएगी और बाल मजबूत भी होंगे। साथ ही ये बालों की स्कैल्प को भी साफ करेगा। 

ये भी पढ़ें: Garam Masala: खाने को स्वादिष्ट ही नहीं सेहत को भी दुरुस्त करता है गरम मसाला, यहां जानिए फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 7 July 2024 at 12:19 IST