अपडेटेड 27 December 2025 at 23:26 IST
Ankita Lokhande Saree: शादी में दिखना है सबसे सुंदर और स्टाइलिश? अंकिता लोखंडे का साड़ी लुक करें ट्राई, आप दिखेंगी सेलिब्रिटी जैसी खूबसूरत
Celebrity Style Saree Fashion: साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए इसे अपनी बॉडी के अनुसार ड्रैप और स्टाइल करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। अंकिता लोखंडे के लुक्स से आप इंस्पायर हो सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

How To Drape Saree Like Celebrities: खूबसूरत दिखना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में हम अक्सर सेलिब्रिटीज के लुक्स को रीक्रिएट करते हैं। वहीं शादियों का सीजन आ गया है और इस मौके पर सबसे ज्यादा साड़ी को पहनना बेहद पसंद किया जाता है।
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साड़ी कलेक्शन को फैंस सोशल मीडिया काफी पसंद कर रहे हैं। तो आइये देखते हैं एक्ट्रेस के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स, जिन्हें आप आसानी से किसी भी शादी के लिए रीक्रिएट कर सकते हैं और बिना ज्यादा सोचे सेलिब्रिटी जैसी खूबसूरत नजर आ सकते हैं।
रेड साड़ी लुक
लाल रंग की साड़ियां देखने में काफी वाइब्रेंट लुक देने का काम करती हैं। अगर आप शादीशुदा हैं, तो इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन में आपको सिल्क से लेकर जॉर्जेट में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
व्हाइट कलर साड़ी
सिंपल और सोबर लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के लाइट और प्लेन कलर्स आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं। इस तरह के लुक को खास बनाने के लिए आप हैवी डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।
सिल्क साड़ी लुक
सिल्क की साड़ी देखने में काफी क्लासी लुक देने का काम करती है। इस तरह के लुक में आपको काफी कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के लुक के साथ में आप डबल डिजाइन में नेकलेस की लेयरिंग करके स्टाइल कर सकती हैं।
Advertisement
हैवी साड़ी लुक
हैवी डिजाइन में आपको नेट से लेकर सी थ्रू में काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। ध्यान रहे कि अगर आपकी साड़ी में ज्यादा बारीकी से वर्क है, तो इसके साथ में सिंपल और मिनिमल ज्वेलरी को ही स्टाइल करें।
मॉडर्न डिजाइन साड़ी
आजकल साड़ी को वेस्टर्न लुक देने के लिए इंग्लिश कलर कॉम्बिनेशन से लेकर साड़ी के साथ में केप को पहना जाने लगा है। शादी में कॉकटेल लुक के लिए इस तरह की स्टाइलिश साड़ी बेहतरिंज ऑप्शन साबित हो सकती है।
Advertisement
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 23:26 IST