अपडेटेड 27 December 2025 at 17:39 IST

Hair Care Tips: इन गलतियों के कारण सर्दियों में बालों में बढ़ जाती है खुजली और रूसी, आज ही से करें ये काम; कहीं पड़ न जाए जूं

Winter Hair Care Tips For Clean Scalp: सर्दियों में बालों में खुजली, रूसी और जूं की समस्या आम है, लेकिन सही देखभाल से इसे आसानी से रोका जा सकता है। छोटी-छोटी आदतों में बदलाव और नियमित हेयर केयर रूटीन अपनाकर आप अपने बालों को सर्दियों में भी स्वस्थ, साफ और खूबसूरत बना सकते हैं।

winter hair care tips to prevent itchy scalp dandruff problem and get rod of lice easily balon ki dekhbhal kaise kare
बालों की देखभाल करने के आसान उपाय | Image: Freepik

Balon Ki Dekhbhal Kaise Kare In Hindi: सर्दियों का मौसम जितना सुहाना लगता है, उतनी ही ज्यादा परेशानी बालों के लिए लेकर आता है। ठंड में बाल रूखे हो जाते हैं, सिर की त्वचा सूखने लगती है और इसी वजह से खुजली, रूसी यानी डैंड्रफ और कई बार जूं तक की समस्या हो जाती है। अक्सर ये दिक्कतें हमारी कुछ रोजमर्रा की गलतियों की वजह से बढ़ती हैं। अगर समय रहते इन पर ध्यान न दिया जाए, तो बाल कमजोर होकर झड़ने भी लगते हैं।

सर्दियों में बालों में खुजली और रूसी क्यों बढ़ जाती है?

ठंड के मौसम में हवा में नमी कम हो जाती है। इससे स्कैल्प ड्राई हो जाता है और डेड स्किन जमने लगती है, जिसे हम रूसी कहते हैं। गंदगी और पसीना अगर सिर में जमा रहे, तो जूं होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

Uploaded image

ये गलतियां सर्दियों में बालों को करती हैं खराब

बार-बार या बहुत कम बाल धोना

ज्यादा शैंपू करने से स्कैल्प और ज्यादा सूख जाता है, और कम धोने से गंदगी जमा हो जाती है।

Advertisement
Uploaded image

गरम पानी से सिर धोना

बहुत ज्यादा गरम पानी सिर की नमी छीन लेता है, जिससे खुजली और रूसी बढ़ती है।

Advertisement

गीले बाल बांधना या ढकना

गीले बालों में नमी रहती है, जिससे फंगल इंफेक्शन और जूं पनप सकती हैं।

Uploaded image

तेल न लगाना या ज्यादा तेल लगाना

तेल बिल्कुल न लगाने से स्कैल्प ड्राई रहता है और ज्यादा तेल लगाने से गंदगी चिपक जाती है।

कंघी और तौलिया शेयर करना

दूसरों की कंघी या तौलिया इस्तेमाल करने से जूं जल्दी फैलती हैं।

सर्दियों में बालों की देखभाल के आसान उपाय

हफ्ते कितनी बार बाल धोएं?

माइल्ड या एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें। हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों को जरूर धोएं।

Uploaded image

गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें

सिर धोते समय बहुत गरम पानी से बचें और गुनगुने पानी से बालों को धोएं।

तेल मालिश करें

हफ्ते में 2 बार नारियल, बादाम या सरसों के तेल से हल्की मालिश करें। इससे बालों को अनेक फायदे मिल सकते हैं।

नीम या एलोवेरा का उपयोग करें

नीम का पानी या एलोवेरा जेल स्कैल्प पर लगाने से खुजली और रूसी कम होती है।

Uploaded image

बाल अच्छी तरह सुखाएं

बाहर निकलने से पहले बाल पूरी तरह सूखे हों। ऐसा इसलिए क्योंकि क्योंकि गीले बालों को बांधने से खुजली बढ़ जाती है।

कंघी साफ रखें

अपनी कंघी और तौलिया अलग रखें और समय-समय पर साफ करें।

जूं से बचने के लिए क्या करें?

रोज बालों में हल्की कंघी करें। 

Uploaded image

सिर साफ रखें। 

बच्चों के बालों की नियमित जांच करें। जूं दिखें तो तुरंत नीम तेल या डॉक्टर की सलाह लें।

सर्दियों में बालों में खुजली, रूसी और जूं की समस्या आम है, लेकिन सही देखभाल से इसे आसानी से रोका जा सकता है। छोटी-छोटी आदतों में बदलाव और नियमित हेयर केयर रूटीन अपनाकर आप अपने बालों को सर्दियों में भी स्वस्थ, साफ और खूबसूरत बना सकते हैं। आज से ही इन गलतियों से बचें और सही उपाय अपनाएं।

यह जरूर पढ़ें: Black Hair: सफेद बालों को काला करने के लिए सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें, एक ही महीने में दिखेंगे नेचुरली ब्‍लैक

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 17:39 IST