अपडेटेड 1 February 2025 at 07:04 IST

Basant Panchami 2025 Wishes: मां तू स्वर की है दाता, तू ही है...! बसंत पंचमी पर 10 संदेश

Basant Panchami 2025 Wishes: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर यदि आप अपनों को कुछ प्यार भरे संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए संदेश आपके काम आ सकते हैं।

Goddess Saraswati
Basant Panchami 2025 Wishes | Image: Social Media

Basant Panchami 2025 Wishes: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। ऐसे में इस दिन मां सरस्वती के भक्त ज्ञान की देवी को मनाने के लिए हर उपाय करते हैं। ऐसे में यदि आप इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं तो आप अपनों को कुछ प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं। जी हां, इन संदेशों के बारे में पता होना जरूरी है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बसंत पंचमी के पावन मौके पर अपनों को कौन से प्यार भरे संदेश आप भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

बसंत पंचमी विशेज इन हिंदी (Basant Panchami Wishes in Hindi)

  1. मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
    दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,
    बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
    आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
  2. मां तू स्वर की है दाता
    तू ही है वर्णों की ज्ञाता
    तुझमें ही नवाते हम शीश,
    हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीष
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  3. उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,
    खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  4. मिले मां सरस्वती का आशीर्वाद आपको हर दिन,हर वार,
    हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का ये त्योहार.
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  5. माता सरस्वती के पूजन की ये शुभ घड़ी आई
    बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आप सभी को बधाई।
  6. बसंत पंचमी का शुभ अवसर आपके जीवन में ज्ञान, बुद्धि,
    कला और सफलता का वरदान लेकर आए,
    आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे,
    विद्या स्वरूपा मां सरस्वती जी के पूजन उत्सव पर
    बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।
  7. वर दे, वर दे, वर दे, वीणा वादिनी वर दे
    साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग तपोमय कर दे,
    प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र नव
    भारत में भर दे, वीणावादिनि वर दे।
  8. मंदिर की घंटी,आरती की थाली,
    नदी किनारे सूरज की लाली,
    जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
    आप को मुबारक हो,बसंत पंचमी का त्योहार
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
  9. देवी सरस्वती के दिव्य आशीर्वाद से आपका जीवन बने सफल
    आनंद, शांति और समृद्धि से भर जाए घर
    हर ओर बरसे खुशहाली और काम बने कुशल
    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  10. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
    रंग बरसे पीला और छाए बसंत उमंग।
    हैप्पी बसंत पंचमी !

ये भी पढ़ें - पानी पीने के तुरंत बाद पेशाब आने का क्या कारण है?

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 07:04 IST