अपडेटेड 4 October 2025 at 17:26 IST
'अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो उसे....',जुबीन गर्ग की मौत पर पत्नी गरिमा का बड़ा बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कही ये बात
दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने कहा कि मुझे देश के कानून पर भरोसा है। बस मेरी मांग है कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है और वह दोषी साबित होता है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
- भारत
- 3 min read

Zubeen Garg Death: मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब दिवंगत गायक की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने कहा है कि असम सरकार ने इस संबंध में जो भी फैसला लिया है, वह सही दिशा में है। अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलने चाहिए।
जुबीन गर्ग की मौत की जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) के अधिकारियों ने शुक्रवार को जुबीन की पत्नी गरिमा को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी। यह रिपोर्ट जुबीन के गुवाहाटी स्थित कहिलीपारा आवास पर उन्हें दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को इस केस का बड़ा सबूत माना जा रहा है। बता दें कि जुबीन की पत्नी और परिवार ने उनकी मौत पर संदेह जताया है और इसे एक सुनियोजित साजिश करार दिया है। अब दिवंगत सिंगर की पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है।
दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए- गरिमा गर्ग
दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने कहा, "अगर किसी ने कुछ गलत किया है और वह दोषी साबित होता है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जुबीन गर्ग को न्याय मिलना ही चाहिए। सरकार ने जो भी फैसला लिया है, वह सही दिशा में है। यह ज़ुबीन गर्ग का मामला है, किसी और का नहीं। मुझे कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, वे सही काम करेंगे। वे सही दिशा में जा रहे होंगे, मुझे बस सहयोग करना है। अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए।"
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर गरिमा ने क्या कहा?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर गरिमा ने कहा कि मैं इसे अपने पास नहीं रखूंगी। ये रिपोर्ट में मेरी प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं है, जब तक इस केस की जांच चल रही है। मैं इसे जांच अधिकार को सौंप दुंगी। इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए या नहीं ये फैसला भी मेरा नहीं है। कोर्ट या विशेष जांच दल सुनिश्चित करेगी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाय या नहीं। मुझे बस कानून पर भरोसा है। जुबीन गर्ग को न्याय मिलना ही चाहिए।
Advertisement
अब तक किस-किस की हुई गिरफ्तारी?
बता दें कि जुबीन गर्ग की मौत के सिलसिले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें जुबीन मैनेजर रहे सिद्धार्थ शर्मा, नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत, और जुबीन के बैंड से जुड़े दो अन्य सदस्य, संगीतकार शेखर गोस्वामी और गायक अमृत प्रीतम, शामिल हैं। उन्हें 14 दिन के लिए असम पुलिस की हिरासत में रखा गया है।
कैसे हुई थी जुबीन गर्ग की मौत
बता दें फेमस बॉलीवुड सिंगर और 'असम की आवाज' के रूप में जाने जाने वाले जुबीन गर्ग का बीते 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया था। वे वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए गए थे। वहां स्कूबा डाइविंग के दौरान 52 वर्षीय सिंगर का असामयिक निधन हो गया था। वहीं, इस मामले में असम की सरकार एफआईआर दर्ज कराकर जांच करवा रही है। जुबीन गर्ग की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए असम सरकार ने एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन भी किया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 17:26 IST