Advertisement

अपडेटेड 1 June 2025 at 14:49 IST

मुंबई में Zepto का फूड बिजनेस लाइसेंस रद्द, महाराष्‍ट्र FDA ने इसलिए लिया बड़ा फैसला

एफडीए ने मुंबई के धारावी इलाके में स्थित किरानाकार्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, जो लोकप्रिय डिलीवरी कंपनी जेप्टो (Zepto) का संचालन करती है, के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका खाद्य लाइसेंस रद्द कर दिया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
Zepto’s food license suspended in Mumbai, Maharashtra FDA flags violation
मुंबई में Zepto का फूड बिजनेस लाइसेंस रद्द, महाराष्‍ट्र FDA ने ने इसलिए लिया बड़ा फैसला | Image: Zepto official site

महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने मुंबई के धारावी इलाके में स्थित किरानाकार्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, जो लोकप्रिय डिलीवरी कंपनी जेप्टो (Zepto) का संचालन करती है, के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसका खाद्य लाइसेंस रद्द कर दिया है। यह निर्णय एफडीए द्वारा की गई एक निरीक्षण कार्रवाई के बाद लिया गया। एफडीए अधिकारियों ने धारावी स्थित जेप्टो की सुविधा (warehouse/storage/processing unit) का निरीक्षण किया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

एफडीए की रिपोर्ट के अनुसार, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि जेप्टो ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 (Food Safety and Standards Act, 2006) और खाद्य व्यवसाय लाइसेंस नियम, 2011 (Food Business Licensing and Registration Regulations, 2011) के कई नियमों का उल्लंघन किया है। इनमें शामिल हैं:

  • साफ-सफाई और स्वच्छता मानकों का पालन न करना
  • खाद्य पदार्थों का अनुचित तरीके से भंडारण
  • आवश्यक दस्तावेजों और अनुमतियों की अनुपस्थिति
  • लाइसेंस में उल्लिखित शर्तों का उल्लंघन

एफडीए अधिकारियों ने बताया कि इन खामियों के चलते उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता था। इस कारण, सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से खाद्य लाइसेंस रद्द करने का निर्णय लिया गया।

zepto की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

हालांकि, इस कार्रवाई पर अभी तक कंपनी की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन इस तरह की कार्रवाई से कंपनी की ब्रांड छवि और उपभोक्ताओं का भरोसा प्रभावित हो सकता है।

आगे क्या है विकल्प

एफडीए की इस कार्रवाई के बाद कंपनी को अपने संचालन को वैध रूप से फिर से शुरू करने के लिए नई लाइसेंस प्रक्रिया से गुजरना होगा। साथ ही, सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करना पड़ेगा। इस बीच, धारावी स्थित यूनिट से खाद्य संबंधित कोई गतिविधि संचालित नहीं की जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें- भारत के सिंधु एक्शन पर सहमा पाकिस्तान, दो दिन में सूख गई चिनाब
 

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 14:49 IST