sb.scorecardresearch

Published 19:05 IST, October 17th 2024

Baba Siddique की हत्या के बाद आया बेटे जीशान सिद्दीकी का पोस्ट, कहा- मेरा परिवार टूट गया, लेकिन...

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी ने इंसाफ की मांग की है। उन्होंने लिखा कि मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए!

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Zeeshan Siddiqui post after Baba Siddique murder
Baba Siddique की हत्या के बाद बेटे जीशान सिद्दीकी का पोस्ट | Image: Facebook

Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात निर्मल नगर इलाके में स्थित उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को तीन बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें एक शूटर हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) के अलावा हरीशकुमार बालकराम निषाद (23) और पुणे निवासी प्रवीण लोनकर शामिल हैं।

इस मामले में एक आरोपी शिवकुमार गौतम फिलहाल फरार है। निषाद और कश्यप उसी के गांव के रहने वाले हैं। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी ने इंसाफ की मांग की है। उन्होंने X पर लिखा- मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों के जीवन और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। आज मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए!

गौतम ने हर्ष फायरिंग से सीखी बंदूक चलानी

मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान पाया कि हमलावर शिवकुमार गौतम ने एक शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान बंदूक चलानी सीखी थी। पुलिस अधिकारी ने गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप से पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि गौतम को मुख्य शूटर के तौर पर सुपारी दी गई थी, क्योंकि वह बंदूक चलाना जानता था।

यूट्यूब से सीखी पिस्तौल चलानी

वहीं धर्मराज राजेश कश्यप और बलजीत सिंह को गौतम ने कुर्ला में किराए के एक मकान में बंदूक चलाना सिखाना था। जहां उन्होंने गोलियों के बगैर पिस्तौल चलाने का अभ्यास किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने करीब चार सप्ताह तक यूट्यूब से वीडियो देखकर पिस्तौल में गोली भरना और गोली निकालना सीखा, क्योंकि उन्हें अभ्यास के लिए कोई खुली जगह नहीं मिल सकी थी।

तीनों शूटर ने बाबा सिद्दीकी पर हमला करने के बाद अपने कपड़े बदलने की योजना बनाई थी और गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक ने पकड़े जाने से पहले अपने कपड़े बदले थे। गौतम अपने बैग में एक शर्ट लाया था, जो धटना स्थल के पास से बरामद किया गया था। जिसमें एक हथियार और कुछ दस्तावेज थे।

ये भी पढ़ें: UP: सरफराज एनकाउंटर पर सियासी उबाल, 'गोलियों की बौछार करेगा तो पुलिस माला पहनाएगी', राजभर का पलटवार

Updated 19:18 IST, October 17th 2024