Published 18:19 IST, October 17th 2024
UP: सरफराज एनकाउंटर पर सियासी उबाल, 'गोलियों की बौछार करेगा तो पुलिस माला पहनाएगी', राजभर का पलटवार
ओपी राजभर ने कहा कि जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी या उस पर फूलों की वर्षा करेगी?
Bahraich Violence : बहराइच हिंसा मामले में रामगोपाल मिश्रा (Ramgopal Mishra) पर गोली चलाने वाले आरोपी सरफराज खान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। आरोपी सरफराज अपने एक साथी के संग में नेपाल भाग रहा था। नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास उत्तर प्रदेश पुलिस ने सरफराज खान का एनकाउंटर कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही राजधानी लखनऊ में हलचल बढ़ गई है।
सरफराज के एनकाउंटर की खबर सामने आते ही सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं तो वहीं योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने एनकाउंटर का समर्थन किया है।
कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो क्या फूलों की वर्षा करेगी- राजभर
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी या उस पर फूलों की वर्षा करेगी? जिंदा या मुर्दा, उन्हें (अपराधियों को) पकड़ना है। अपराध अगर किया है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा या जेल में, देश-प्रदेश में व्यवस्था रहनी चाहिए।
सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही - अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण हो रही हैं। सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं। एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर, और भी कई परिभाषाएं हैं जो सरकार ने बनाई है। अगर एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो अभी उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता... यह प्रशासनिक विफलता थी कि जब वहां(बहराइच) कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में था तो आखिरकार वे शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करवा पाए?... एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह इस सरकार के काम करने का नया तरीका है... यह कहां की न्याय व्यवस्था है?
बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
बहराइच दंगों के बाद राम गोपाल की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों का जब पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया तो इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सरकार हमेशा से फर्जी एनकाउंटर करती रही है। वे बस अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वह मंगेश यादव का हो या फिर अजीत प्रताप सिंह का एनकाउंटर हो। सरकार केवल अपनी असफलता को छिपाने का प्रयास कर रही है। सरकार पूरी तरह फेल है।'
Updated 18:21 IST, October 17th 2024