अपडेटेड 6 May 2024 at 23:10 IST
'आप भी कूल रहा करो...', PM मोदी ने शेयर किया 'अपना डांस वीडियो' तो कंगना ने ममता को दिखाया आईना
PM Modi Video: PM मोदी ने एक्स पर एक एनीमेशन वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके जैसा दिखने वाला एक शख्स डांस करता दिख रहा है।
- भारत
- 2 min read

PM Modi Video: PM मोदी ने एक्स पर एक एनीमेशन वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके जैसा दिखने वाला एक शख्स डांस करता दिख रहा है। पीएम मोदी के इस वीडियो कंगना ने भी रिट्वीट किया और बंगाल की CM ममता बनर्जी को आईना दिखाया।
कंगना ने क्या कहा?
कंगना रनौत ने एक्स पर लिखा- 'ममता दीदी, इसे कहते हैं कूल रहना। आप भी कभी चिल पिल ले लिया करो। हमेशा गुस्से में रहती हो। बच्चों ने आपका डांसिंग वीडियो मीम क्या बना दिया, आप तो उनको जेल में डालने लगी। हाऊ अनकूल ऑफ यू। कहने के लिए क्षमा करें, लेकिन आप बहुत सख्त, कठोर और मूर्ख हैं।'
PM मोदी ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया। चरम चुनावी मौसम में ऐसी रचनात्मकता सचमुच आनंददायक है!'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया वीडियो
PM मोदी ने Krishna नाम के यूजर का वीडियो रि-ट्वीट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा है- 'यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि 'द डिक्टेटर' मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करवाएंगे।' आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस यूजर के वीडियो को काफी हल्के मूड में लिया और देखकर खूब एंजॉय भी किया। उन्होंने ये भी लिखा कि चुनावी समय ऐसी क्रिएटिविटी सचमुच काफी आनंददायक हो जाती है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 6 May 2024 at 22:58 IST