अपडेटेड 7 May 2025 at 17:44 IST
भारत की मां-बहनों का सिंदूर तुम छीन नहीं सकते,तबाही क्या होती है अब देखोगे, Operation Sindoor पर बाबा रामदेव की PAK को दो टूक
भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर बाबा रामदेव ने कहा कि भारतीय सेना ने सिंदूर का बदला लिया है और बता दिया है कि भारत की मां, बहनों और बेटियों का सिंदूर तुम छीन नहीं सकते
- भारत
- 3 min read

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने बैसरन घाटी को खून से रंग दिया था। शांत घाटी गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा थी। आतंकियों ने 26 बेकसूर पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत की तरफ से आतंक पर जबदरस्त चोट की। भारतीय सेना ने PoK और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर बाबा रामदेव ने कहा कि भारतीय सेना ने सिंदूर का बदला लिया है और बता दिया है कि भारत की मां, बहनों और बेटियों का सिंदूर तुम छीन नहीं सकते हो। कायराना हरकत करके, निहत्थे हिंदुओं पर प्रहार करके, घात लगा करके तुमने जो जो तबाह किया था लेकिन तबाही क्या होती है वह तुम देखोगे। हमारी सेना ने कुछ लोगों को तो उन 72 हूरों के पास पहुंचा दिया। वहां के अभी बहुत सारे कायर आतंकियों को भी, कुछ ऐसे ही वहां के शैतान सेना के कुछ लोग हैं, उन सबको भी 72 हूरों के पास पहुंचा जाएगा।
पाकिस्तान को तबाह करने में भारत की सेनाएं सक्षम- बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि यह करने में हमारे भारत की तीनों सेनाएं, जल, थल और नभ पूरी तरह सक्षम हैं। भारत का नेतृत्व पूरा सक्षम है। जो कहते थे कि बता देना अपने आका को तो देश के अपने आका को बता दिया है। पाकिस्तान की उस जिहादी सेना को, नेताओं को और बर्बरतापूर्ण हरकतें करने वाले आतंकवादियों को, जिन्होंने पाकिस्तान को आतंकिस्तान बना दिया है, उनको बता दिया है कि भारत के आका क्या कर सकते हैं।
Advertisement
सेना ने शुद्धिकरण का अभियान चलाया है, ये चलते रहना चाहिए- बाबा रामदेव
योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि यह तो अभी प्रारब्ध है, अभी सेना ने कहा है कि हमने अभी सैनिकों को निशाना नहीं बनाया है इसका मतलब यह नहीं कि वह हमारी पहुंच से बाहर है। अभी तो 100 किलोमीटर अंदर तक मारा है, पूरा पाकिस्तान हम भारत में बैठे-बैठे ही तबाह कर सकते हैं, यह भारत की सेना ने भारत के नेतृत्व में बता दिया है। मुझे लगता है कि अब यह जो शुद्धिकरण का अभियान चला है, जब तक पूरा पीसफुल पाकिस्तान या न्यू पाकिस्तान ना बन जाए तब तक तब तक यह प्रहार जारी रहना चाहिए। क्योंकि सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया इस संकल्प के साथ शुरू किया है 'प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः' तो ऐसे संकल्प के साथ हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया है उस पर सबको गौरव है।
Advertisement
हिंदुस्तानियों को हिंदू-मुसलमान में बांट नहीं सकते - बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि हिंदुस्तानियों को हिंदू-मुसलमान में बांट नहीं सकते क्योंकि हम मानते हैं हमारे पूर्वज एक थे, हमारी मूल प्रकृति, मूल संस्कृत, मूल वतन एक है, हमारा संविधान एक है, हमारा डीएनए एक है, हमको कोई अलग नहीं कर सकता। भारत की एकता पूरी दुनिया में देख ली है और भारत कितना वीर पराक्रमी देश है, भारत ने पूरी दुनिया में यह बता दिया है पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है। पहलगाम में आतंकियों ने जो हमला किया था पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें समर्थन किया अब उनको खत्म करके भारत दम लेगा।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 17:44 IST