अपडेटेड 7 May 2025 at 17:20 IST
Operation Sindoor: 'जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे', आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने वाली सेना के शौर्य को नमन- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसा कि आप सबको जानकारी है कि कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है।
- भारत
- 2 min read

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बदला लेते हुए भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। भारत के इस एक्शन में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकियों का खात्मा हो गया है। भारतीय सेना के इस पराक्रम पर पूरा देश गर्व कर रहा है। हर तरफ सेना से शौर्य की चर्चाएं हैं।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसा कि आप सबको जानकारी है कि कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है। भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करवाई की है। हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है। किसी भी नागरिक ठिकानों को जरा भी प्रभावित न होने की संवेदनशीलता दिखाई है। यानि एक तरीके की Precision, Precaution and Compassion सेना ने दिखाई है। जिसके लिए मैं हमारे सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की ओर से साधुवाद देता हूं।
हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा - राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री ने कहा कि सेना को संपूर्ण सम्बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी साधुवाद देता हूं। हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था ‘‘जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे’’अर्थात केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा था।
Advertisement
भारत ने ‘Right to respond’ का इस्तेमाल किया- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए, अपने ‘Right to respond’ का इस्तेमाल किया है I हमारी यह कार्रवाई, बेहद सोच-समझकर, सधे हुए तरीके से की गई है I आतंकियों के हौंसले पस्त करने के उद्देश्य से, यह कार्रवाई, महज उनके कैंप्स और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तक ही सीमित रखी गई हैI मैं पुनः, हमारी सुरक्षाबलों के शौर्य को नमन करता हूं।
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च करके, पहले की तरह ही, इस बार भी, आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंपों को तबाह करके करारा जवाब दिया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 17:14 IST