अपडेटेड 7 May 2025 at 16:42 IST
पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को ऐसे किया तबाह, सेना ने जारी किया VIDEO; जिन्हें शक है वो देख लें पक्का सबूत
पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक्स को अंजाम दिया है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो जारी किया है।
- भारत
- 3 min read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने खूबसूरत बैसरन घाटी को खून से रंग दिया था। शांत घाटी गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा थी। आतंकियों ने 26 बेकसूर पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत की तरफ से आतंक पर जबदरस्त चोट किया गया। भारतीय सेना ने PoK और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया। सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए इसका वीडियो जारी किया है।
पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक्स को अंजाम दिया है। तीनों सेना का यह संयुक्त ऑपरेशन था। हमले में 9 टेरर लोकेशंस को निशाना बनाया गया। भारतीय सेनाओं ने इस एयर स्ट्राइक को 7 अप्रैल की रात करीब 1.30 बजे अंजाम दिया, जब फाइटर जेट्स ने अपने एयरबेस से जवाबी कार्रवाई के लिए उडान भरी। देखते ही देखते ही आतंकी ठिकानों पर बमबारी शुरू हो गई। रात करीब 1.45 मिनट पर भारतीय सेना ने इस हमले की पुष्टि की।
इंडियन आर्मी ने जारी किया हमले का वीडियो
बुधवार को इंडियन आर्मी ने अपने X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखा गया है कि कैसे आतंकियों के टारगेट को हिट किया गया था। भारत ने आधी रात को भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को 25 मिनट तक तबाह कर दिया। इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई है। भारतीय सेना ने जो वीडियो जारी किया उसमें साफ दिख रहा है कि भारत ने आतंकियों के किन-किन ठिकानों पर हमला किया था।
सेना ने इस वीडियो को जारी करने के साथ पोस्ट में लिखा है-
Advertisement
OPERATION SINDOOR
#JusticeServed
Advertisement
- लक्ष्य 1 – कोटली में अब्बास आतंकवादी शिविर।
- दूरी – नियंत्रण रेखा (POJK) से 13 किमी.
- लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षण देने के लिए तंत्रिका केंद्र।
- 50 से अधिक आतंकवादियों के लिए प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र
- 07 मई 2025 को सुबह 1.04 बजे नष्ट किया गया।
सेना ने इन ठिकानों पर बरसाए गोले
सेना ने यह वीडियो जारी कर उन सबको जवाब भी दे दिया जो अक्सर सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। जिन्होंने पुलवामा और बालाकोट एयरस्ट्राइक पर भी सवाल उठाया था ये सबूत उनके लिए भी है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने POK और पाकिस्तान में करीब 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों मुरीदके, भावलपुर, मुजफ्फराबाद में दो निशाने, गुलपुर,भुमर, चकमरू, कोटली, सियालकोट के पास एक शिविर को निशाना बनाया है। आॉपरेशन सफल होने का बाद भारतीय सेना ने देर रात ही ट्वीट कर लिखा, “इंसाफ हो गया। जय हिंद भारत अमर रहे।
भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 16:42 IST