Published 14:57 IST, September 20th 2024
CM योगी और अखिलेश की लड़ाई में केशव प्रसाद मौर्य की एंट्री! बोले- सपा मुखिया...आप मर्यादा भूल गए हैं
अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर इशारों में हमला बोला। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने तुरंत पलटवार किया और कहा कि सपा मुखिया मर्यादा भूल गए हैं।
Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर फिर से हमला बोला। हालांकि दोनों नेताओं की इस लड़ाई में अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कूद पड़े हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी का साथ देते हुए मोर्चा संभाला है। केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम पर अखिलेश यादव के वार के ठीक बाद अब पलटवार किया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें लिखा- 'भाषा से पहचानिए असली संत-महंत। साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत।' अखिलेश यादव ने पोस्ट में किसी का नाम भले नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा सीएम योगी की तरफ माना जा रहा है।
अखिलेश को केशव प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब
अखिलेश के इस पोस्ट के बाद केशव प्रसाद मौर्य मैदान में उतर आए और उन्होंने सपा मुखिया को जवाब दिया। मौर्य ने लिखा- ‘सपा मुखिया अखिलेश यादव जी आप कांग्रेस के मोहरा और राहुल गांधी के दरबारी बनने के बाद से भाषा की मर्यादा भूल गए हैं। आपकी बयानबाजी से सिर्फ संपूर्ण संत समाज का ही नहीं, प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है। ऐसे बयान के लिए आप सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगें। आपकी भाषा ही सपा को समाप्तवादी पार्टी बनाएगी।’
मठाधीश, माफिया से कुत्ते की दुम तक पहुंची बात
सपा और बीजेपी में हालिया सियासी लड़ाई की शुरुआत अखिलेश यादव के मठाधीश वाले बयान से हुई थी। पिछले हफ्ते अखिलेश ने मठाधीशों की तुलना माफियाओं से की। सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर सपा मुखिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उसी दौरान बयान दिया कि 'मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता है।' सपा नेता की टिप्पणी पर हंगामा हुआ और इसी बीच मुख्यमंत्री योगी ने सपा नेताओं को माफिया बताया। सीएम योगी ने अयोध्या दौरे के समय टिप्पणी की कि 'जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती, वैसे सपा के गुंडे सीधे नहीं हो सकते। इनसे लड़कर ही उन्हें सीधा किया जा सकता है।'
मुख्यमंत्री योगी के बयान पर अखिलेश भी तिलमिला गए थे और उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, 'अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगा है। इंसान की सोच ही शब्द बनकर निकलती है। सबको सन्मति दे।' बाद में अखिलेश यादव ने एक और बयान दिया, जिसमें दोनों नेताओं की तस्वीरें देखें और बताएं कि 'माफिया कौन है।' सपा प्रमुख ने कहा, 'वो कई बार बोल चुके हैं। मेरी भी तस्वीर देख लो आप और उनकी (सीएम योगी) भी देखलो, माफिया कौन लगेगा ये बता दो।' सपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'जो गुस्सा करता है वो योगी नहीं हो सकता, ये मठाधीश मुख्यमंत्री हैं। आप मेरी और उसकी तस्वीर देखिए, कौन माफिया लग रहा है?'
Updated 14:57 IST, September 20th 2024