अपडेटेड 31 January 2025 at 07:52 IST
यति नरसिंहानंद ने अपने खून से लिखा पीएम मोदी को पत्र, बांग्लादेश में हिन्दुओं के रक्षा की रखी मांग
नरसिंहानंद ने पत्रकारों से बातचीत कहा कि अपने खून से लिखे गए पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से किसी बात की मांग की है।
- भारत
- 3 min read

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद (Juna Akhara Mahamandleshwar Yati Narsinghnand) ने बांग्लादेश (Bangladesh) और पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदुओं की रक्षा के लिए यहां श्रीदुधेश्वरनाथ मठ के शिविर से बृहस्पतिवार (30 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपने खून से एक पत्र (Letter) लिखा। यति नरसिंहानंद ने पत्रकारों से कहा कि पत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बांग्लादेश और पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं (Hindu) की रक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई (Militry Action) करने का अनुरोध किया है।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने बताया कि खून से लिखित इस पत्र को डॉक्टर उदिता त्यागी (Dr. Udita Tyagi) और यति संन्यासी (Yati Sanyasi), सभी सनातनी धर्मगुरुओं के समक्ष ले जाएंगे जहां उनसे इस पत्र के समर्थन में हस्ताक्षर (Signature) करने की प्रार्थना की जाएगी। इस पत्र पर सबसे पहले श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज (Shrimahant Narayan Giri Ji Maharaj) ने हस्ताक्षर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को विश्व के हर हिन्दू की रक्षा की जिम्मेदारी लेनी ही चाहिये।
जब मुस्लिम शख्स नाम बदलकर नरसिंहानंद के कैंप में घुस गया
वहीं इसके पहले 14 जनवरी की रात को महाकुंभ में यति नरसिंहानंद गिरी के कैंप के बाहर से अयूब नामक के शख्स के पकड़ा गया था। मुस्लिम शख्स के पकड़े जाने के बाद जब जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद से मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि अयूब ने आयुष बनकर एंट्री की और मुझसे मिलने की इच्छा जताई। शक होने पर जब पूछताछ हुई तो उसका सही नाम पता चला। उसे पुलिस को सौंप दिया गया था। इसके बाद यति नरसिंहानंद ने कहा कि भारत में मुसलमानों की वजह से हिन्दू आबादी पर खतरा बना हुआ है।
गैर हिन्दू महाकुंभ में प्रतिबंधित!
महाकुंभ में गैर हिन्दुओं को प्रतिबंधित किया गया है। इस मेले में मुस्लिम दुकानदार अपनी दुकानें नहीं लगा सकते हैं। ऐसे में आज रात लगभग 2 बजे महाकुंभ में अयूब नाम का एक मुस्लिम शख्स जिसने अपना नाम अयूब बताकर धोखे से जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद के कैंप में जा घुसा। जब वहां मौजूद लोगों को इस शख्स पर शक हुआ तो उसे पकड़कर पूछताछ की गई। इस दौरान शख्स ने अपना सही नाम बताया। इसके बाद उस शख्स को पुलिस को सौंप दिया गया।
Advertisement
हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करेंः नरसिंहानंद
मीडिया से बातचीत करते हुए यति नरसिंहानंद ने अपने हिन्दू धर्म के लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है। उन्होंने हिंदुओं को नसीहत देते हुए कहा है, 'अब वो वक्त आ गया है जब हिन्दुओं को 4-5 बच्चे पैदा करने चाहिए। मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है और हिन्दुओं की आबादी लगातार कम हो रही है ऐसे में हिन्दू आबादी को अब मुसलमानों से खतरा है। अब हिन्दुओं को परिवार नियोजन छोड़कर ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए देश में हिन्दू आबादी को मुसलमानों से अब खतरा दिखाई दे रहा है।'
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 31 January 2025 at 07:52 IST