अपडेटेड 24 November 2024 at 16:17 IST
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा, जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बेटी की मौत
दनकौर थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में जगद्गुरु श्री कृपाल जी महाराज की एक बेटी की मौत हो गई है, जबकि दो बेटियों समेत सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में जगद्गुरु श्री कृपाल जी महाराज की एक बेटी की मौत हो गई है, जबकि दो बेटियों समेत सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस के अनुसार जगतगुरु की तीनों बेटियां दो कारों में सवार होकर वृंदावन से सिंगापुर जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली जा रही थी, जहां से उन्हें सिंगापुर जाना था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान यह घटना हुयी । उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कैंटर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनो कारों में टक्कर मार दिया। इस घटना में तीनों बहनों समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रवक्ता ने बताया कि…
प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए नोएडा एवं दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां विशाखा त्रिपाठी (75) की मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि कृपालु महाराज की दो बेटियां कृष्णा त्रिपाठी और श्यामा त्रिपाठी समेत सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में जगतगुरु कृपाल परिषद ने एक शोक संदेश में कहा है कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की भक्ति धाम की अध्यक्ष डॉ विशाखा त्रिपाठी का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया है और उनका अंतिम संस्कार वृंदावन में किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 24 November 2024 at 16:17 IST