अपडेटेड 30 July 2025 at 13:26 IST
'आतंक और क्रिकेट साथ नहीं...', EaseMyTrip ने भारत-पाकिस्तान WCL मैच से किया किनारा, कहा-देश पहला देश, फिर व्यापार
भारत-पाकिस्तान WCL के सेमीफाइनल मैच से पहले EaseMyTrip ने बड़ा फैसला लिया है। मैच को स्पॉन्सर करने वाली कंपनी ने अब इससे किनारा कर लिया है।
- भारत
- 3 min read

World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL) के सेमीफाइनल मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना है। दोनों टीमों ने WCL के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। ये मैच 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाना है, मगर इस मैच को लेकर भारत में विरोध के सुर लगातार उठ रहे हैं। अब Ind vs Pak मैच को स्पॉन्सर करने वाली एक कंपनी ने भी इससे किनारा कर लिया है।
एक साहसिक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर EaseMyTrip ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले WCL 2025 के सेमीफाइनल में बतौर स्पॉन्सर अपने हाथ वापस खींच लिया है। कंपनी ने कहा कि देश पहले है, व्यापार बाद में।
EaseMyTrip ने WCL से झाड़ा पल्ला
EaseMyTrip के फाउंडर निशांत पिट्टी ने अपने X पोस्ट में इस फैसले की जानकारी देते हुए लिखा, "हम Team India को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हैं। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल सिर्फ एक और मैच नहीं है। EaseMyTrip इस मुकाबले से खुद को अलग कर रहा है। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंध सामान्य करने की कोशिश करे। कुछ चीजें खेल से बड़ी होती हैं। देश पहले, बिजनेस बाद में। जय हिंद।"
भारत ने वेस्टइंडीज को मात देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लीग स्टेज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को मात दी। इस मैच में इंडिया को 145 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में केवल एक जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, WCL 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच का बहिष्कार किया था।
Advertisement
ओवैसी ने लोकसभा में मैच का किया था विरोध
बता दें कि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का विरोध किया था। उन्होंने सदन में कहा था, मेरा सवाल सरकार और प्रधानमंत्री से है कि सरकार कहती है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं, आतंकवाद और बातचीत नहीं हो सकती तो फिर क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं?
मेरा जमीर इस मैच को देखने का गवारा नहीं-ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा था, जिन इंसानों को बैसरन घाटी में मारा गया था, क्या आपका जमीर इजाजत देता है, आप ट्रेड बंद कर दिए, उनकी जहाज हमारे पानी में नहीं आ सकता, व्यापार खत्म हो गया है लेकिन आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है, किस सूरत से आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे। जब हम पानी नहीं दे रहे हैं, 80 फीसदी पानी पाकिस्तान का हम रोक रहे हैं, ये कहकर कि पानी और खून नहीं बहेगा, आप क्रिकेट मैच खेलेंगे। मेरा जमीर तो गवारा नहीं करता कि मैं उस मैच को देखूंगा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 13:26 IST