अपडेटेड 28 July 2025 at 22:35 IST

खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो पाकिस्तान से क्रिकेट कैसे खेलेंगे, मैं तो मैच नहीं देखूंगा- लोकसभा में बोले ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने एशिया कप में प्रस्तावित भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का विरोध किया। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं?

Follow : Google News Icon  
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi | Image: ANI

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एशिया कप में प्रस्तावित भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का विरोध किया। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं?

ओवैसी ने कहा कि मेरा सवाल सरकार और प्रधानमंत्री से है कि सरकार कहती है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं, आतंकवाद और बातचीत नहीं हो सकती तो मेरा सवाल केंद्र सरकार से है कि फिर जिन इंसानों को बैसरन घाटी में मारा गया था, क्या आपका जमीर इजाजत देता है, आप ट्रेड बंद कर दिए, उनकी जहाज हमारे पानी में नहीं आ सकता, व्यापार खत्म हो गया है लेकिन आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है, किस सूरत से आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे। जब हम पानी नहीं दे रहे हैं, 80 फीसदी पानी पाकिस्तान का हम रोक रहे हैं, ये कहकर कि पानी और खून नहीं बहेगा, आप क्रिकेट मैच खेलेंगे। मेरा जमीर तो गवारा नहीं करता कि मैं उस मैच को देखूंगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार में इतनी हिम्मत है कि उन 25 मरने वालों को फोन करके कहे कि देखो हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया है, अब तुम पाकिस्तान का मैच देखो, ये दुख की बात है।

पहलगाम हमले की जवाबदेही तय करनी होगी-  ओवैसी

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि पहलगाम की जवाबदेही किस पर है, पहलगाम किसने किया? 7.50 लाख हमारी फौज और सेंटर पैरामिलिट्री के जवान वहां मौजूद हैं, तो ये चार चूहे कहां से घुसकर हमारे भारत के नागरिकों को मार करके चले गए। किसकी जिम्मेदारी तय होगी, अगर LG पर फिक्स होगी तो एलजी को हटाइए, आईबी पर आती है तो एक्शन लीजिए, पुलिस पर आती है तो एक्शन लीजिए मगर आप यह समझ रहे हैं कि ऑपरेशन कर दिया और हम लोग भूल जाएंगे। जवाबदेही तय करनी होगी।

इसे भी पढ़ें: जयशंकर को टोका तो विपक्ष पर फूटा अमित शाह का गुस्सा बोले- 20 साल तक...

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 22:35 IST