अपडेटेड 28 July 2025 at 19:38 IST

Operation Sindoor: जयशंकर को टोका तो विपक्ष पर फूटा अमित शाह का गुस्सा, क्यों कहा- इसलिए वहां बैठे हैं और 20 साल तक वहीं रहेंगे

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर जब बोल रहे थे उसी दौरान विपक्षी सांसद बार-बार टोका-टोकी कर रहे थे। इसी दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुस्सा विपक्ष पर फूट पड़ा और उन्होंने कहा कि भारत के विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं करोगे? यही कारण है कि वे वहां (विपक्षी बेंचों पर) बैठे हैं और अगले 20 वर्षों तक वहीं बैठेने वाले हैं।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah
Amit Shah | Image: Sansad TV

Operation Sindoor: लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर जब बोल रहे थे उसी दौरान विपक्षी सांसद बार-बार टोका-टोकी कर रहे थे। इसी दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुस्सा विपक्ष पर फूट पड़ा।

अमित शाह ने कहा मेरी एक बात की आपत्ति है कि भारत देश का शपथ लिया हुआ विदेश मंत्री यहां बोल रहे हैं, उस पर भरोसा नहीं हैं, उनके किसी और देश पर भरोसा है। मैं समझ सकता हूं कि उनकी पार्टी में विदेश का महत्व क्या है, मगर इसका मतलब ये तो नहीं है कि पार्टी की सारी चीजें यहां सदन में आकर थोपें। भारत के विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं करोगे? शपथ लिए हुआ व्यक्ति यहां पर बोल रहा है, वह जिम्मेदार हैं। यही कारण है कि वे वहां (विपक्षी बेंचों पर) बैठे हैं और अगले 20 वर्षों तक वहीं बैठेने वाले हैं।

मंत्री को बोलते हुए टोकना विपक्ष को शोभा देता है क्या- अमित शाह

सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब उनके अध्यक्ष बोल रहे थे, तो हम उन्हें धैर्यपूर्वक सुन रहे थे। मैं आपको कल बताऊंगा कि उन्होंने कितने झूठ बोले हैं। अब वे सच नहीं सुन पा रहे हैं। जब इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा हो रही हो तो सरकार के प्रमुख विभाग के मंत्री को बोलते हुए टोकना क्या ये विपक्ष को शोभा देता है? अध्यक्ष जी आप उन्हें समझाइए, वरना हम भी बाद में अपने सदस्यों को कुछ नहीं समझा पाएंगे।

Advertisement

लोकसभा में कल बोलेंगे अमित शाह

बता दें कि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही चर्चा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 जुलाई दोपहर 12 बजे अपना पक्ष रखेंगे। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें:193 में से पाकिस्तान के अलावा सिर्फ 3 देश 'ऑपरेशन सिंदूर' के विरोध में, हमारी कूटनीति के कारण TRF ग्लोबल आतंकी संगठन घोषित- जयशंकर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 19:38 IST