अपडेटेड 10 May 2025 at 12:09 IST

IAF महिला पायलट शिवानी सिंह को जेट से कूदते समय पाकिस्तान ने पकड़ लिया? वायरल वीडियो का सच आया सामने

IAF Officer Shivangi Singh: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खबरें आई थीं कि भारतीय वायुसेना की महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है। अब इसका सच सामने आ गया है।

Follow : Google News Icon  
IAF Officer Shivangi Singh NOT Captured By Pakistan
IAF Officer Shivangi Singh NOT Captured By Pakistan | Image: @PIBFactCheck

IAF Officer Shivangi Singh: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। भारत लगातार पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसकी हर कोशिश को नाकाम कर रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का भी दौर चल पड़ा है। इसी कड़ी में एक खबर आई कि भारतीय वायुसेना की महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा था जिसके साथ दावा किया गया कि पाकिस्तान ने शिवानी सिंह को पकड़ लिया है। हालांकि, अब प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर का सच बता दिया है।

महिला पायलट शिवानी सिंह को पाकिस्तान ने पकड़ा?

PIB ने इस खबर का फैक्ट चेक किया है। उसने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया कि महिला पायलट शिवानी सिंह को पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने की खबर एकदम झूठी है। उसके पोस्ट में लिखा है- “भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पकड़ा नहीं गया है। पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल्स का दावा है कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। ये दावा फर्जी है”।

दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले का दावा भी निकला फर्जी

इससे पहले प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने उस दावे का भी खंडन कर दिया जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किया है। PIB ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है। ये वीडियो अगस्त 2024 का है, जब यमन के अदन में एक गैस स्टेशन में विस्फोट हो गया था। PIB ने कहा कि इसका भारत और पाकिस्तान की स्थिति से कुछ लेना-देना नहीं है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः उमर अब्दुल्ला ने खोली आतंक पर दुनिया के दोहरे रवैये की पोल, पाकिस्तान को IMF से मिले लोन पर उठाए सवाल; कहा- सोच भी कैसे सकते हो…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 12:09 IST