अपडेटेड 17 April 2025 at 14:46 IST

'मुझे बर्थ डे भी ED ऑफिस में मनाना पड़ता अगर...', पूछताछ के बाद निकलते ही रॉबर्ट वाड्रा ने ऐसा क्यों कहा?

तीसरे दिन ED की पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 10-10 घंटे मैंने जवाब दिए हैं। अभी भी कोई नए सवाल नहीं हैं मैं वही जवाब दोहरा रहा हूं।

Follow : Google News Icon  
Robert Vadra
Robert Vadra | Image: PTI

प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा गुरुग्राम जमीन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को ED के सामने पेश हुए।  शिकोहपुर में जमीन सौदे और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए ED ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। वाड्रा लगातार तीन दिनों से ईडी के तीखे सवालों का सामने कर रहे हैं। पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से बाहर निकलते ही वाड्रा परेशान नजर आए। इस दौरान उन्होंने जांच एजेंसी पर भी इशारों-इशारों में हमला किया।


ED ने इस केस में रॉबर्ट वाड्रा को दूसरा समन जारी किया गया। इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा लगातार तीसरे दिन ED ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा  कि जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे। मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा। मामले में कुछ भी नहीं है। पिछले 20 सालों में मुझे 15 बार बुलाया गया और हर बार 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। 23000 दस्तावेजों को व्यवस्थित करना आसान नहीं है। वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पुराने मुद्दे उठाते हैं।

मुझे अपना जन्मदिन ED कार्यालय में मनाना पड़ता- रॉबर्ट वाड्रा

तीसरे दिन ED की पूछताछ के बाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "2019 में भी मुझे बुलाया गया था, मैं 15 बार गया हूं। 10-10 घंटे मैंने जवाब दिए हैं। अभी भी कोई नए सवाल नहीं हैं मैं वही जवाब दोहरा रहा हूं। सारे जवाब दिए जा रहे हैं... अगर कल सार्वजनिक अवकाश न होता तो मुझे अपना जन्मदिन ED कार्यालय में मनाना पड़ता।

क्या कल होगी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ?

दरअसल, शुक्रवार को गुड फ्राइडे को लेकर  सार्वजनिक अवकाश है। सभी सरकार संस्थाएं बंद होने की वजह से 18 अप्रैल को वाड्रा से पूछताछ नहीं होगी। रॉबर्ट वाड्रा ने बताया कि शुक्रवार, 18 अप्रैल को उनका जन्मदिन है और उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर सार्वजनिक अवकास नहीं होता है तो इस बार जन्मदिन ED दफ्तर में मनाना पड़ता।

Advertisement

रिपब्‍लिक भारत के तीखे सवालों से डरे रॉबर्ट वाड्रा,

गुरुग्राम लैंड डील मामले में घंटों पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा जब ED दफ्तर से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया। इस बीच जब रिपब्‍लिक भारत के रिपोर्टर ने वाड्रा से सवाल पूछे तो वो घबरा गए। उन्‍होंने चैनल की माइक को झटक दिया। इस दौरान उन्हें ये कहता सुना गया कि प्लीज रिपब्‍लिक की माइक को मुझसे दूर कीजिए। 
 

यह भी पढ़ें: BREAKING: रिपब्‍लिक भारत के तीखे सवालों से डरे रॉबर्ट वाड्रा, घबराकर चैनल के माइक को झटका

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 14:46 IST