अपडेटेड 17 April 2025 at 14:47 IST
BREAKING: रिपब्लिक भारत के तीखे सवालों से डरे रॉबर्ट वाड्रा, घबराकर चैनल के माइक को झटका
जब रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर ने वाड्रा से सवाल पूछे तो वो घबरा गए। उन्होंने चैनल की माइक को झटक दिया।
- भारत
- 2 min read

सोनिया गांधी के दामाद, प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा गुरुग्राम लैंड डील मामले में पूछताछ के लिए तीसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे थे। घंटों पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा जब बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया। इस बीच जब रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर ने वाड्रा से सवाल पूछे तो वो घबरा गए। उन्होंने चैनल की माइक को झटक दिया। वाड्रा रिपब्लिक का माइक देख इतने घबरा गए कि उन्होंने शुरु में ही कह दिया कि मैं सभी सवालों का जवाब दूंगा लेकिन पहले रिपब्लिक चैनल को मुझसे दूर किया जाए।
इस दौरान वाड्रा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा समन और पूछताछ को "राजनीतिक साजिश" करार दिया है। वाड्रा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और यह कदम कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह सब तब शुरू हुआ जब उन्होंने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आवाज उठाई और राजनीति में प्रवेश की इच्छा जताई।
अन्याय के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वाड्रा ने कहा, “यह पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध है। एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जब कोई मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवार होता है या कोई पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर रही होती है, तो एजेंसियां उसके पीछे पड़ जाती हैं। क्या किसी बीजेपी मंत्री या सदस्य को ईडी ने कभी समन किया है? क्या बीजेपी के सभी नेता निर्दोष हैं? उन पर कोई आरोप नहीं हैं? कई आरोप हैं...।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं वो व्यक्ति हूं जो दबाव में और मजबूत होता है। मेरे साथ लोग हैं, मैं उनके लिए बोलता हूं, जब इस पार्टी द्वारा लोगों पर अन्याय किया जाता है। मैं अन्याय के खिलाफ हूं और इसके खिलाफ लड़ता रहूंगा, कोई मुझे रोक नहीं सकता।”
Advertisement
वाड्रा ने दावा किया कि उनसे वही पुराने सवाल पूछे जा रहे हैं, जिनका जवाब वे पहले ही 2019 में दे चुके हैं। उन्होंने कहा, “यह वही पुराने सवाल हैं जिनके जवाब मैंने 2019 में दिए थे। इनका कोई आधार नहीं है। कोई गलत काम नहीं किया गया है। इस केस में खुद बीजेपी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो बार मुझे क्लीन चिट दी है, फिर अब समन क्यों?”
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 13:47 IST