अपडेटेड 10 July 2024 at 21:50 IST

ED के समन पर क्यों नहीं पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस? वकील का आया जवाब; जानिए पूरा मामला

जैकलीन के वकील ने जैकलीन की बीमारी का हवाला दिया जिसके चलते वो पूछताछ में शामिल नहीं हो सकीं। फिलहा ईडी ने जैकलीन को अलगा समन जारी नहीं किया है।

Follow : Google News Icon  
Jacqueline Fernandes
जैकलीन का ग्लैमरस अंदाज | Image: IANS

Jacqueline Fernandes: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं हुईं। जैकलीन के वकील ने जैकलीन की बीमारी का हवाला दिया जिसके चलते वो पूछताछ में शामिल नहीं हो सकीं। फिलहा ईडी ने जैकलीन को अलगा समन जारी नहीं किया है।

बता दें, ईडी ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि महाठग सुकेश के ठगी के बारे में अभिनेत्री को पहले से सबकुछ मालूम था।

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले जैकलीन से पूछताछ

ईडी ने इससे पहले फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई अन्य हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर लगभग 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने से जुड़े मामले में जैकलीन से पूछताछ की थी। ED का आरोप है कि चंद्रशेखर ने ‘अपराध से अर्जित रकम’ या अवैध धन का इस्तेमाल जैकलीन के लिए तोहफे खरीदने के वास्ते किया था।

सुकेश का सच जानकर भी जैकलीन ने लिए तोहफे

ईडी ने 2022 में दायर एक आरोपपत्र में कहा था कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस महाठग सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानने के बावजूद उससे कीमती सामान, आभूषण और महंगे तोहफे लेती थीं। हालांकि, जैकलीन लगातार ईडी के आरोपों को नकारती आ रही हैं।

Advertisement

करीब 5 बार ईडी जैकलीन से कर चुकी है पूछताछ

ईडी जैकलीन से कम से कम पांच बार पूछताछ कर चुकी है, लेकिन जैकलीन ने हर बार कहा है कि वह बेकसूर हैं और उन्हें चंद्रशेखर की कथित आपराधिक गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सुकेश जेल से लगातार लेटर भेजता रहा है। कभी जैकलीन के नाम लव लेटर तो कभी दिल्ली सीएम केजरीवाल के खिलाफ बम फोड़ा। इससे पहले अप्रैल में महाठग सुकेश ने एक चिट्ठी लिखी।

सुकेश ने फिर फोड़ा लेटर बम

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर 'लेटर बम' फोड़ा है। जेल के अंदर से सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने इस बार अपने लेटर में केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर बीते दिनों हुए घटनाक्रम का जिक्र किया है।

Advertisement

सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है केजरीवाल जी पिछले कुछ दिनों से आपके नाटक और आपके भ्रष्ट सहयोगियों, जेल अधिकारियों और भाभी जी की एक्टिंग को देखा।

इसे भी पढ़ें: ED chargesheet: 'एक पार्टी इतने छोटे वक्त में इतनी भ्रष्ट हो गई कि उसे आरोपी...', BJP का AAP पर हमला
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 21:50 IST