अपडेटेड July 10th 2024, 21:37 IST
ED chargesheet: दिल्ली शराब घोटाले में ED ने 232 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को आरोपी बनाया गया है। साथ ही अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। आरोपियों में 37 में नंबर पर केजरीवाल और 38 में नंबर पर आम आदमी पार्टी का नाम है।
दिल्ली शराब घोटाले में ED की चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का नाम सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने सीएम केजरीवाल पर सीधा हमला बोलेते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक पार्टी इतने छोटे वक्त में इतनी भ्रष्ट हो गई है कि उसको अभियुक्त बनाया गया है।
बांसुरी स्वराज ने कहा कि ईडी ने चार्जशीट में सारे तथ्य सामने रखे हैं और ईडी की चार्जशीट से यह उभर कर आता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन थे। 100 करोड़ रुपए तक के केक बैग्स शराब घोटाले में लेने की उनकी व्यक्तिगत भूमिका रही है। इसमें से 45 करोड़ रुपए आम आदमी पार्टी के गोवा इलेक्शन में इस्तेमाल किए गए हैं। ईडी ने सारे सबूत रखे हैं जहां पर जनप्रीत सिंह चेरियट प्रोडक्शन के कर्मचारी थे, उनको आम आदमी पार्टी ने पैसे हवाला ट्रांजैक्शन करने के लिए दिए।
बीजेपी सांसद ने कहा कि विनोद चौहान का नाम भी सामने आया है जिसने आम आदमी पार्टी की चुनाव की गतिविधियों के लिए 25 करोड़ रुपए दिल्ली से गोवा भेजे। उन 25 करोड़ रुपयों को अभिषेक बोनापल्ली ने वहां पर रिसीव किया है। इसका अर्थ यह है कि 9 अप्रैल 2024 माननीय हाईकोर्ट का जो आदेश आया था जहां पर ईडी ने सारे तथ्य और सबूत रखे थे और हाईकोर्ट ने कहा था की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लीगल है। वह सारे के सारे तथ्य अब ईडी की चार्जशीट के माध्यम से पब्लिक डोमेन में आ गए हैं इसलिए कोर्ट ने मुख्यमंत्री के खिलाफ 12 जुलाई के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में 100 करोड़ का कैसे हुआ खेल?
पब्लिश्ड July 10th 2024, 21:37 IST